सीबीआई की चार्जशीट में खुलासा, होशो-हवास में लखन और राहुल ने मारी थी टक्कर !

जज उत्तम को जानबूझ कर ऑटो से टक्कर मारी गयी थी, सीबीआई ने हाइकोर्ट में बताया

धनबाद के डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद को कैसे जानबूझ कर ऑटो से टक्कर मारी गयी थी। जज की कैसे मौके पर ही मौत हो गई थी। यह बात सीबीआई ने गुरुवार को हाईकोर्ट को बताई। सीबीआई के बिहार झारखंड निदेशक ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जांच अभी भी जारी है। किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं जा रहा है। उन्होंने कोर्ट में यह भी बताया कि पकड़े गए 2 लोग मोबाइल चोर हैं। वे सीबीआई को हर दिन नई मनगढंत कहानी बता रहे हैं और लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई के ऑफिसर उनसे  हर एंगेल से पूछताछ किया जा रहा हैं। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे भी पढ़े:-अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस न माना पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय है । विदेश सचिव हर्षमंगला का ट्वीट

आपको बता दें कि पिछली बार सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई की प्रोग्रेसिव जांच रिपोर्ट पर पूरी तरह नाराजगी जतायी थी। कोर्ट के आदेश पर ही गुरुवार को सीबीआई के निदेशक कोर्ट में उपस्थित हुए थे। कोर्ट इस मसले पर लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रही है। कोर्ट ने कहा था कि सिर्फ रिपोर्ट नहीं बल्कि कोर्ट को रिजल्ट चाहिए। कोर्ट ने भी पूर्व में यह बात कही थी कि सीसीटीवी फुटेज को देख कर लगता है जैसे जानबूझकर धक्का मारा गया है।

इसे भी पढ़े:-मनमाना बस भाड़ा वसूलने से परेशान महिलाओं ने किया घंटों सड़क जाम

Share via
Send this to a friend