20210203 173106

मेजबान रांची टीम घोषित 38 खिलाड़ियों को मिली जगह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मृणाल सोए भी टीम में शामिल.

राँची : आगामी 6 फरवरी से रांची में आयोजित झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप के लिए मेजबान राँची टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है। जिला टीम में कुल 38 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें 14 लड़कियां और 24 लड़के शामिल किए गए हैं। इस टीम में सबसे कम उम्र के 6 वर्ष के खिलाड़ी आदित्य प्रोभो विष्णु को भी शामिल किया गया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मृणाल सोए जिन्होंने भारत देश की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका में कॉमनवेल्थ के दौरान की थी। उन्हें भी शामिल किया गया है।

झारखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि पिछले प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है। जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपना उम्दा प्रदर्शन किया है उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है।

चयनित खिलाड़ियों में त्रिविक्रम रॉय, रुद्रांश सिंह, सॉलमन फेलिक्स, मृणाल सोए, भास्कर सिंह, सुबोध मुर्मू, मनीष कुमार, साहिल मसूद, सुदेश कुमार महतो, प्रांजल सिन्हा, आदित्य प्रोभो विष्णु, सैम अनुराग तिग्गा, अक्षय कुमार, बिरसा विनीत कुजूर, राजवी सिंह, कियारा सिंह, अकीरा सिंह, अंजली कुमारी, आदरिया विष्णु , अनंत शर्मा, मिलनिया समर्पित, सुहानी कुमारी, अदिति, काजल कुजुर, प्रथम कुमार, मयंक कुमार दास, राजू कुमार मुंडा, आयुब कुमार, रणवीर बक्शी, सूरज बराईक, वीर, अनन्या बखि, निशांत भुटकुमार, आदरिका बनर्जी, रूप मलिक, आयुष धिवर, कुमारी मीनाक्षी, श्रेया, उज्जवल आलोक शामिल हैं। इस अवसर पर संसाई अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की, प्रकृत कुमार सिंह, उमाशंकर महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via