20210512 182430

हाईवा के नीचे दबकर वाहन चालक की हुई मौत.

खलारी : पिपरवार स्थित भेलवाटाड के समीप हाइवा चालक राजेश करमाली उम्र 40 वर्ष हाईवा के नीचे दब जाने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि राजेश करमाली एकेटी कम्पनी में कार्य करता था। सीएचपी सीपीपी से बचरा साईडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगा था। सूत्रों ने बताया कि सुबह 4 बजे हाईवा चालक राजेश करमाली अपने गाडी को लोड करके निकला ही था कि डम्पर के चक्के में पत्थर फंस गया था, जिसे निकालने के दौरान डम्पर की चपेट मे स्वंय चालक राजेश करमाली आ गया।

घटना के बाद उसे बचरा अस्पताल लाया गया,जहां से उसे फिर ईलाज के लिए डकरा अस्पताल ले जाया गया ,जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक का शव ड़करा अस्पताल मे पड़ा हुआ है। घटना के बाद कोयला ढुलाई के कार्य मजदूरों ने बन्द कर दिया। जिसके बाद जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में मजदूरो की वार्ता कम्पनी और प्रबधंन के साथ हुई,जिसमें एकेटी कम्पनी द्वारा मृतक के आश्रित को 5 लाख 20 हजार रूपये मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी,जिसमे कम्पनी द्वारा तुरंत नगद 20 हजार रूपये दिया गया,जबकि पांच लाख का चेक 24 घंटे के अन्दर दिये जाने पर लिखित समझौता हुआ।

वार्ता के बाद मजदूर के शव को पोस्ट्रमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया । वार्ता मे पीओं डी कुमार,जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी, सुनील सिंह, अब्दुल अंसारी, गुलाम सरवर, फूलेश्वर यादव सहित कई सीसीएल अधिकारी,एकेटी कम्पनी के प्रतिनिधि और मजदूर मौजुद थे।

ख़लारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via