Img 20210105 Wa0057

सूचना भवन के सभागार में राईस मिल एवं पैक्सों से सम्बन्धित अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न.

हजारीबाग : सूचना भवन हजारीबाग के सभागार में मंगलवार को राईस मिलों का चयन एवं उनके साथ पैक्स टैगिंग से सम्बन्धित अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द ने की। इस अवसर पर हजारीबाग जिलान्तर्गत अधिप्राप्त धान की मिलिंग के लिए छः राईस मिलों से प्राप्त आवेदन प्रपत्र के आलोक में जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया। कुल छः राईस मिलों से प्राप्त आवेदनपत्र एवं तदानुसार जिला प्रबन्धक राज्य खाद्य निगम हजारीबाग के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर मेसर्स हेमकुण्ठ राईस मिल डेमाटांड हजारीबाग, मेसर्स हजारीबाग राईस मिल डेमोटांड, मेसर्स तृप्ति राईस मिल कवालू झुमरा हजारीबाग, मेसर्स चन्द्रवती राईस मिल डेमोटांड हजारीबाग, मेसर्स कुंद बिहारी फूड प्रोसेसर्स रामगढ़, मेसर्स भगवती विन्टेड रामगढ़ के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में विभिन्न पैक्सों द्वारा उनसे सम्बद्ध राईस मिल को धान के लाॅट भेजे जाने एवं मिल द्वारा धान के लाॅट के प्राप्ति के सम्बन्ध में प्रक्रिया का अनुपालन कराने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत प्रावधान के अनुसार किसी भी पैक्स द्वारा अपने से सम्बद्ध किये गये राईस मिल को धान का लाॅट भेजने के पूर्व पैक्स से सम्बन्धित प्रखण्ड के बीडीओ से सम्पर्क कर सूचित किया जाएगा। तदानुसार सम्बन्धित बीडीओ द्वारा स्वयं अथवा प्राधिकृत कर्मी द्वारा विडियोग्राफी करते हुए सत्यापित किया जाएगा,कि पैक्स द्वारा मिल को भेजे जाने वाली धान की मात्रा सही है।

वहीं राईस मिल द्वारा पैक्स से धान के लाॅट की प्राप्ति की सूचना सम्बन्धित बीडीओ को दी जाएगी। सम्बन्धित बीडीओ द्वारा उनका जांच कर सत्यापन किया जाएगा,कि प्राप्त धान की मात्रा सही है। यदि धान के लाॅट की जांच पैक्स के द्वारा भेजे जाने के समय बीडीओ/प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी द्वारा नहीं की गई है,तो राईस मिल द्वारा इसे प्राप्त नहीं किया जाएगा। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा राईस मिल से एडवांस कस्टम मिल राईस ( सीएमआर ) तभी लिया जाएगा जब समानुपातिक धान की मात्रा सीएमआर की तिथि को स्टाॅक में रहेगा। एडवांस सीएमआर के पूर्व सम्बन्धित बीडीओ का इस आशय का जांच प्रतिवेदन होना चाहिए, कि सम्बन्धित स्टाॅक में उनका धान की मात्रा मौजूद है तथा प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति से सम्बन्धित प्रतिवेदन में पैक्स को प्राप्त धान की मात्रा, राईस मिल के द्वारा प्राप्त धान की मात्रा, पैक्स के द्वारा मिल को भेजी गई धान की मात्रा एवं अग्रिम सीएमआर की मात्रा का उल्लेख करते हुए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय एवं सम्बन्धित कोषांग को प्रेषित किया जाएगा।

वहीं अधिप्राप्त धान का हथालन अधिप्राप्त केन्द्र से सम्बन्धित मिल तक सम्बन्धित पैक्स के द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में डीसी आदित्य कुमार आनन्द ने कहा,कि पैक्सों का रजिस्टेशन जल्द से जल्द किया जाय। वहीं मिल मालिकों को गोदाम की संख्या एवं क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही गोदामों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा, कि इस पर अगर किसी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश सिंह, जिले के विभिन्न राईस मिलों एवं पैक्स के संचालक सहित कई अन्य मौजूद थे।

हजारीबाग, कुंदन लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via