20210314 183030

चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या.

राँची : राजधानी रांची से लगभग 25 से किमी दूर अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक व्‍यक्ति भीड़ तंत्र का शिकार हुआ। चोरी का आरोप लगाकर एक बार फिर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरका पंचायत के सिरका गांव का है। मुबारक खान पिता मरहूम मजबूर खान महेशपुर निवासी को शनिवार की रात लगभग 12 बजे ग्राम सिरका के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसपर चोरी का आरोप लगाया है।

वहीं मृतक के गांव के लोगों ने साजिश के तहत हत्‍या का आरोप लगाया है। मृतक के गले, हाथ और पैर में चोट के निशान है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि गला घोंटकर उसकी हत्‍या की गई है। देर रात सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रखंड प्रमुख अनवर खान भी पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले गई।

घटना के बाद सिरका, महेशपुर और चिलदाग के लोगों ने थाना घेराव किया। ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जा सका। पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। मौके पर मुस्तफा अंसारी, उपप्रमुख अनवर खान, नसीम अहमद शाह, शाहरुख खान, मिनहाज आलम, इमाम इब्राहिम अंसारी समेत गांव के बुद्धिजीवी लोगों के समझाने पर लोग शांत हुए।

वही मृतक मुबारक के भाई ने बताया की मृतक ब्रेड गाड़ी चलाया करता था। और हर दिन की तरह रात में काम पर जाने के लिए अपने गाँव महेशपुर से निकला था। अहले सुबह गाँव के प्रमुख ने फ़ोन पर घटना की जानकारी दी। मृतक 26 वर्षीय मुबारक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चो को छोड़ गया है। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सिरका के कुछ लोगो के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कुछ मनमुटाव हुआ था। वही परिजनों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करते हुए कड़ी सजा की मांग की है।

वही घटना की जानकारी मिलने पर खिजरी के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप अनगड़ा पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुहगार को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वही ग्रामीण एसपी नॉशाद आलम ने बताया कि सिरका गांव में जीतू महतो के घर के पास चोरी के शक में बांध कर पिटाई की गई जिससे मौत हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि 3-4 दिन पहले सिरका में शायद एक्सीडेंट को लेकर विवाद हुआ था और मुबारक को देख लेने की धमकी दी गयी थी। पुलिस सारे पहलुओं की तहकीकात कर रही है। इस मामले में जितने भी नामजद हैं सारे को पुलिस ने पुछताछ के लिए थाने लायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via