Img 20201101 Wa0081

अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.

सिमडेगा : शंभू कुमार /संजीत कुमार

सिमडेगा/कोलेबिरा : विद्यालय जा रही नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने दृष्टि नाउ को बताया कि नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में उन्होंने एसडीपीओ राज किशोर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर लड़की की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोकबा पहाड़ टोली निवासी बाबूलाल नायक के द्वारा 29 अक्टूबर को बरवाडीह बोकबा सड़क से एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया था, जो किसी काम के लिए अपना स्कूल बरवाडीह जा रही थी.

लिखित शिकायत कोलेबिरा थाना में नाबालिक के परिजनों के द्वारा दिया गया था. इस कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद सिमडेगा के निर्देशानुसार छापामारी दल में शामिल कोलेबिरा थाना प्रभारी,कांड के अनुसंधानकर्ता एवं सशस्त्र बल के द्वारा लगातार संभावित जगहों पर छापामारी किया जा रहा था. इसी क्रम में 31 अक्टूबर को पुलिस के द्वारा कोलेबिरा जलडेगा बांसजोर बिरमित्रपुर राउरकेला होते हुए जराइकेला थाना क्षेत्र में छापामारी करते हुए. जराइकेला थाना क्षेत्र के लैलोर जंगल से नाबालिक एवं युवक को बरामद किया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 52/2020 धारा 363 भा द वि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बाबूलाल नायक को जेल भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via