20201214 194919

एसीबी ने नवगढ़ा ओपी प्रभारी को रिश्वत लेते पकड़ा.

पलामू, अरुनिष सिंह.

पलामू : एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पलामू के पुलिस सब इंस्पेक्टर अवध किशोर पाण्डेय को पंद्रह हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। सब इंस्पेक्टर पकड़े गए एक ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए रिश्वत ले रहा था। इस सम्बन्ध में पलामू ज़िले के थाना क्षेत्र के उपेंद्र नाथ पांडेय (54) ने गाड़ी छोड़े जाने के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत की थी। एसीबी की टीम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर अपने साथ डालटनगंज ले गई।

वादी नावाबाजार के ब्रहमोरिया के रहने वाले उपेंद्र नाथ पांडेय ने एसीबी को बताया था कि उनका ट्रैक्टर तोलरा गांव में एक ईंट भट्ठा से मिट्टी गिराकर लौट रहा था कि नवगढ़ा ओपी के प्रभारी अवध किशोर पांडेय ने ट्रैक्टर को रोक लिया और ओपी में लगवा दिया। ड्राइवर के द्वारा फ़ोन करने पर मैं ओपी गया तो प्रभारी बोले कि बालू ढुलवाते हो और मुझे पैसा नहीं देते हो। जब मैंने उन्हें बताया कि मेरी गाड़ी बालू में नहीं चलती है तो वे आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा कि 20 हज़ार रूपये दो नहीं तो झूठा केस बनाकर ट्रैक्टर के साथ तुमको जेल भेज देंगे।

पैसा लेकर आने तक मोटरसाइकिल भी ओपी में रखवा ली
वादी ने आगे बताया कि जब मैंने कहा कि पैसा नहीं है तो ओपी प्रभारी ने मुझे पैसा लेकर आने तक मोटरसाइकिल छोड़कर जाने को कहा। मैंने बहुत कहा किन्तु उन्होंने मेरी के नहीं सुनी और कहा कि पैसा लेकर आओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via