स्कूटी एवं बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे दो युवक एवं एक युवती गंभीर रूप से घायल
महुआडांड़/- थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-डाल्टनगंज मुख्य पथ में शनिवार को बहेराटोली यात्री पड़ाव के समीप स्कूटी एवं बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे दो युवक एवं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार लातेहार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़े —
पोचरा निवासी चन्दन तुरी अपनी साली होलिका कुमारी पिता किशुन तुरी के साथ अपनी बाइक हौंडा शाइन नंबर सीजी 15 डीएल 1751 से अपने सुसराल थाना क्षेत्र अंतर्गत तंबोली नवाटोली जा रहा था कि बहेराटोली यात्री पड़ाव के समीप स्कूटी से बोहटा से घर लौट रहे थे
इसे भी पढ़े —
गुड़गुड़टोली निवासी अमोद लकड़ा पिता तरसियुस लकड़ा के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गया।जिसमें उपरोक्त तीनो युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए जिसपर स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी जिसपर थाना के सहयोग से सभी घायलों को 108 के द्वारा महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ पर इनका इलाज डॉ अमित खलखो के द्वारा किया गया वही चन्दन तुरी एवं अमोद लकड़ा की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया।गौरतलब है तीनो युवक युवती ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।