Img 20201005 Wa0041

राज्यस्तरीय आकांक्षा-40 के 5 छात्र जेईई एडवांस 2020 में सफल.

Team Drishti,

झारखंड सरकार के  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 बरियातू रांची  से 05 छात्रा ने जेईई एडवांस परीक्षा 2020 में सफलता प्राप्त की है. ये छात्र राज्य स्तरीय आकांक्षा के शिक्षकों के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत उक्त परीक्षा में छात्रों के चयन से अधिकारियों एवं शिक्षकों के बीच हर्ष का माहौल है. इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एबं साक्षरता विभाग के सचिव एवं निदेशक, आकांक्षा योजना के नोडल पदाधिकारी श्री अरविंद बिजय बिलुग, समन्वयक श्री वी के सिंह और आकांक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा आकांक्षा-40 योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले गरीब एवं मेधावी बच्चों को मेडिकल एव इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई निशुल्क कराई जा रही है. आकांक्षा-40 योजना में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है, तथा कुशल शिक्षकों के मार्ग दर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा कें साथ छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षित किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via