20201107 195313

अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही सुरक्षा भी जरूरी : चैंबर.

Team Drishti.

रांची : कोविड के संभावित खतरों की बिना पूर्णरूपेण समाप्ति के ही त्यौहारी सीजन में सडकों पर लोगों की बढती भीड़ को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने प्रदेश के सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान में सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से पालन करें। चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि त्यौहारी सीजन मेें बाजार में ग्राहकों की संख्या बढना स्वभाविक है, ऐसे में आवश्यक है कि कोविड के संभावित खतरों से स्वयं के साथ ही अपने कर्मचारी व ग्राहकों की सुरक्षा हेतु दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में फेसमास्क, हैंड सेनिटाईजर व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें। बिना फेसमास्क के दुकानों में ग्राहकों का प्रवेश वर्जित रखें। विशेषकर ज्वैलरी, रिटेल सेक्टर, इलेक्ट्राॅनिक्स, कपडा व आॅटोमोबाइल सेक्टर से जुडे व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में जरूरी सावधानियां बरतें। चैंबर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था की रिकवरी, बिना हेल्थ रिकवरी के संभव नहीं है। हम कोविड की चुनौतियों से निपटते हुए धीरे-धीरे आगे बढ रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर ध्यान देते हुए व्यापारी सुरक्षित माहौल में अर्थव्यवस्था को गति दें।

प्रमुख शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढाई जाय

लाॅकडाउन के दौरान से प्रदेश में हवाई सेवा बाधित होने तथा अनलाॅक के उपरांत से अब तक सीमित संख्या में हवाई सेवा का परिचालन होने से लोगों को विशेषकर व्यापारियों व उद्यमियों को आवागमन के दौरान होनेवाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु झारखण्ड चैंबर आॅफ काॅमर्स ने नागर विमानन मंत्रालय से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी संख्या बढाने का आग्रह किया। चैंबर के सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि कोविड काल में रांची स्थित बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से पटना के लिए विमान सेवा बंद है। कोलकाता के लिए भी सीमित संख्या में हवाई सेवा उपलब्ध होने के साथ रायपुर की विमान सेवा बंद है। वर्तमान में रांची से केवल 12 फ्लाईट दिल्ली, बंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के लिए परिचालित है। लेकिन पटना के लिए एक भी विमान सेवा शुरू नहीं की गई है जिससे लोगों को पटना आने-जाने में कठिनाई होती है। कोविड के पहले रांची से पटना के लिए इंडिगो की नियमित विमान सेवा थी, वर्तमान में वाया कोलकाता अथवा दिल्ली होकर पटना जाना पडता है। यह भी देखें तो झारखण्ड से अधिकाधिक संख्या में व्यापारी व उद्यमी व्यवसायिक कार्यों से कोलकाता और भुवनेश्वर आवागमन करते हैं, किंतु सीमित संख्या में फ्लाईट होने के कारण लोगों को कठिनाई हो रही है तथा उनका व्यापार भी बाधित हो रहा है। यह आग्रह किया गया कि बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से विमान सेवा का परिचालन सामान्य किया जाय और फ्लाईट की संख्या बढाई जाय।

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि अनलाॅक के उपरांत प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे रफ्तार मिल रही है, किंतु एक तरफ जहां रेल सेवाएं बाधित है, वहीं पर्याप्त एयर कनेक्टिविटी के अभाव में लोगों को अनावश्यक कठिनाईयां हो रही हैं। उचित होगा कि सुरक्षा मानकों का कठोरतापूर्वक पालन कराते हुए राज्य से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा आरम्भ की जाय।

राज्य की कानून-व्यवस्था चिंतनीय

दुमका बाजार में बक्सा दुकान संचालित करनेवाली महिला की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए आज झारखण्ड चैंबर आॅफ काॅमर्स ने डीजीपी को पत्राचार कर कहा कि दुमका शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में अपराधियों द्वारा गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाना प्रशासनिक फेल्योर को दर्शाता है। यह वास्तविकता है कि वर्तमान में अपराधियों का मनोबल बढा है तथा उनमें प्रशासन का भय नहीं है। उदाहरण के तौर पर राजधानी रांची में ही पिछले दो-तीन माह से रंगदारी मांगने जैसी बढती वारदातों से व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसी घटनाएं अन्य जिलों में भी नियमित रूप से घटित हो रही हैं, जिनपर त्वरित संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन की सक्रियता से ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुव्यवस्थित हुई थी, जिससे राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं को बल मिला है किंतु वर्तमान में अपराधियों के बढते मनोबल के कारण पुनः संध्या 6 बजे के उपरांत राजधानी रांची से कहीं आने-जाने में लोगों में आशंका बनी रहती है। यह भी स्मरणीय है कि पूर्व में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक एवं जिले के व्यापारियों की उपस्थिति में जिलावार लाॅ एण्ड आॅर्डर की समीक्षा की व्यवस्था विकसित की गई थी जिसके कई सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए थे। यह आग्रह किया गया कि प्रदेश में भयमुक्त माहौल विकसित करने हेतु राजधानी रांची के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में लाॅ एण्ड आॅर्डर की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक एवं व्यापारियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाॅ एण्ड आॅर्डर पर समीक्षा बैठक के आयोजन की पहल की जाय तथा थाना-स्तर पर क्राइम कंट्रोल करने की व्यवस्था पर ठोस पहल की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via