Smartselect 20210411 203147 Google 1

वेब पोर्टल स्वरक्षा swaraksha.nic.in के माध्यम से होम आइसोलेशन के लिए प्राप्त आवेदनों की अनुमति मिलेगी.

रांची : ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं, उन व्यक्तियों के सतत निगरानी, अनुश्रवण एवं चिकित्सकीय परामर्श हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं एनआईसी द्वारा स्वरक्षा वेब पोर्टल बनाया गया है। जो भी कोविड पॉजिटिव मरीज एसिंप्टोमैटिक हैं अथवा बिना लक्षण वाले कोविड-19 व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर एवं एसआरएफ आइडी के माध्यम से रजिस्टर करा सकते हैं एवं अन्य वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन हेतु आवेदन कर सकते हैं। आइसोलेशन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाना है। सभी इंसीडेंट कमांडर्स को पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन का नियमानुसार एवं ससमय निष्पादित करेंगे। एसओपी के आलोक में होम आइसोलेटेड व्यक्तियों का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

होम आइसोलेशन में रहने के लिए पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन, पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित
बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए अब ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए एनआइसी के सहयोग से एक पोर्टल swaraksha.nic.in तैयार किया है। होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक बिना लक्षण वाले मरीजों को जिला प्रशासन से इसकी अनुमति लेने के लिए इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कोरोना मरीज इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और एसआरएफ आइडी (जांच के समय दी जानेवाली आइडी) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के क्रम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अपना विवरण, बीमारी का विवरण, घर पर होम आइसोलेशन की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें सैंपल कलेक्शन की तिथि, रिपोर्ट आने की तिथि आदि की भी जानकारी देनी होगी। संक्रमित व्यक्ति यदि किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है तो उसका विवरण भी उपलब्ध कराना होगा। साथ ही परिवार के सदस्यों की संख्या, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों की संख्या, 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या इत्यादि संबंधी विवरण भी देना होगा। इसके बाद जिला प्रशासन होम आइसोलेशन की अनुमति देने के संबंध में निर्णय लेगा।

जिला प्रशासन देगा प्रमाणपत्र, मरीज पोर्टल से कर सकेंगे डाउनलोड
होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन इसका प्रमाणपत्र भी देगा जिसे मरीज पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। होम आइसोलेशन में रहने पर मरीजों से प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई पदाधिकारी या स्वास्थ्य कर्मी सप्ताह तक कम से कम दो बार मरीज के घर में विजिट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via