Img 20201228 Wa0057

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद.

दुमका, विकास कुमार.

दुमका : गिरिडीह पुलिस और सीएपीएफ के द्वारा पकड़े गए दो दुर्दांत नक्सली
के निशानदेही पर दुमका पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है।संताल परगना में पुलिस द्वारा नक्सलियो से बरामद अब तक का सबसे बड़ा जखीरा है जो संताल परगना को तबाह करने के लिए काफी था।पुलिस द्वारा मिली कामयाबी से संताल परगना में दो दशकों से चल रहे लाल आतंक का लगभग कमर टूट गई है।

दुमका पुलिस और एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।गिरिडीह जिला में पकड़ाए दुमका जिला का आतंक नक्सली सुधीर दा उर्फ सुलेमान किस्कु और प्रशांत दा उर्फ छुटका मांझी के निशानदेही के पर दुमका जिले के काठीकुंड ,शिकारीपाड़ा और मसलिया थाना क्षेत्र के जंगल में छिपाए भारी मात्रा में हथियार और बिस्फोटक बरामद हुआ।बरामद हथियार में 2 पीस इंसास रायफल, 2 पीस एसएलआर,1 पीस 303 रायफल, 1 पीस A R 15(M 16) USA मेड 6 पीस मैगजीन’, 18 पीस मैगजीन चार्जर, 185 राउंड गोली, 1 हजार पीस डिटोनेटर,5 पीस नियोजेल एक केन और एक लेपटॉप कम्प्यूटर बरामद हुआ है।

संथाल परगना क्षेत्र के लिए यह अब तक कि सबसे बड़ी हथियार बरामद की उप्लब्धी मानी जा रही है। दोनों इनामी नक्सल के पकड़े जाने से संथाल परगना क्षेत्र में अब नक्सलियों का दबदबा पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है। हालांकि विजय दा अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश अब पुलिस को है जो संथाल परगना क्षेत्र के लिए नक्सलियों का नेतृत्व करता है, लेकिन सुधीर दा और प्रशांत दा के द्वारा दुमका जिला में नक्सलियों का नेतृत्व किया जा रहा था जिसमे दोनी की गिरफ्तारी गिरिडीह जिला से की गई है।

दुमका जिला में अमरजीत बलिहार हत्याकांड और एक एसएसबी जवान के हत्या कांड सहित नक्सली के सभी घटना में सुधीर दा और प्रशांत द शामिल है ।पुलिस के मुताबिक बरामद हथियार में एम 15 एक विदेशी हथ्यार USA मेड है जो पुलिस ने बरामद कर इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथ्यार नक्सलियों के पास आया कहा से।गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा पकड़े गए इनामी नक्सली सुधीर किस्कू 10 लाख का इनामी नक्सली था जबकि प्रशांत दा 10 लाख का नक्सली था।पुलिस के मुताबिक बरामद हथ्यार और विस्फोटक संताल परगना को उड़ाने के लिए पर्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via