20201114 184527

सहायक अभियंता अवैध वसूली में लगे हैं : दिलीप तिर्की.

सिमडेगा, शम्भु कुमार सिंह.

सिमडेगा : कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने जिला के सहायक विद्युत अभियंता सचिन कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए बिजली कनेक्शन, ट्रंसफार्मर बिजली बिल और कई तरह के बहाने दिखाकर लोगो से पैसे वसूली का गोरखधंधा चला रहे हैं। दिलीप ने कहा कि सचिन कुमार ने मनीष प्रसाद से पर्सनल ट्रंसफार्मर अपने ईंट प्लांट में लगाने के एवज में 2,60,000 माँगे, जिसमे अपने स्टाफ सुखदेव मांझी के अकाउंट में 99,000 लिए और बाकी के पैसे कैस लिए।

ट्रंसफार्मर लगने के कुछ दिनों बाद सहायक अभियंता मनीष को धमका कर स्थानीय लोगों को उस ट्रंसफार्मर से कनेक्शन दिया तथा मना करने पर बिजली काटने की धमकी देने लगा। उसी तरह कसडेगा में प्राइवेट स्थान में बाउंड्री के अंदर भी 100 केवीए का ट्रंसफार्मर लगाने के लिए सहायक अभियंता सचिन ने खुद मुझसे पैसे लिए, उनके कहने पर मैंने 1 लाख रुपये और दूसरी बार 50 हजार का चेक दिया और बाकी कैश दिए। चेक को सुखदेव मांझी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया। जब लीगल पेपर मैंने मंगा तो सचिन कुमार ने कहा वो तो नही मिल सकते। हम सिर्फ आपको कनेक्शन दे देंगे। जब मैंने पता लगया तो यह पता चला कि टांसफार्मर कही और के नाम से निकाल कर इसे ये बेच रहे हैं।

इस तरह के कई मामले हैं जहाँ पैसे लेकर पब्लिक का ट्रंसफार्मर को बेचने का काम किया जा रहा। और कई ऐसे रिटायर फौजी और टीचर्स हैं जिसे टारगेट कर बिजली काटने और केस करने की धमकी देकर जबरन सचिन कुमार लोगो से पैसे ले रहे हैं। जो पैसे नही दे रहे उन्हें केस कर दिया जा रहा। इस मामले को लेकर जल्द ही सहायक विद्युत अभियंता सचिन कुमार पर कार्यवाही के लिए बिलजी विभाग के उच्च अधिकारी से मिलकर कानूनी कार्यवाही एवं तत्काल पदमुक्त करने की मांग करेंगे।

इस पर सहायक विद्युत अभियंता सचिन कुमार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अवैध वसूली के कारण उन्होंने मीटर रीडर व कंप्यूटर ऑपरेटर सुखदेव पर कार्रवाई कर उसे बाहर निकाल दिया था। अब वह दिलीप तिर्की साजिश के तहत झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via