Img 20201125 Wa0053

रांची में आज ऑटो भाड़ा निर्धारित किया गया.

Team Drishti.

रांची : आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक श्री दिनेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव सचिव शिशिर खलखो कार्यकारी सदस्य अमर मुंडा आनंद वर्मा पप्पू सिंह के मौजूदगी एवं ऑटो चालक मालिकों के उपस्थिति में रांची राजधानी 11 रूट का भाड़ा निर्धारित किया गया था, वह भाड़ा में कुछ मार्ग का स्थान छूट गया था, और कुछ मार्ग का नया भाड़ा भी जारी किया गया है जो इस प्रकार से है

(1) कांटा टोली से कोकर ओरमांझी मार्ग मैं कुछ जगह छूट गया था उस मार्ग में उस जगह को अंकित किया गया जो इस प्रकार से है
**************************
रांची स्टेशन से बूटी मोड़ 50 रुपया रांची स्टेशन से कोकर 35 रुपया रांची स्टेशन से कांटा टोली 20 रुपैया
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”””””
(2) कचहरी से नामकुम रामपुर मार्ग मैं भी कुछ स्थान पर भाड़ा का संशोधित किया गया जो इस प्रकार से है
**************************
कचहरी से क्रॉसिंग 25 रुपैया कचहरी से नामकुम 30 रुपया कचहरी से बरगांवा सिद्रोल 35 रुपया कांटा टोली से बरगांवा सिद्रोल रामपुर 25 रुपैया कचहरी से ई सी एच आर सी एच 30 रुपैया
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”
(3) दस माइल से कचहरी मार्ग में भी कुछ स्थान का संशोधन किया गया है और कुछ स्थान को जोड़ा गया है जो इस प्रकार से है
**************************
दस माइल से कांटा टोली 45 रुपया सिंह मोड़ से तुपुदाना 14 तुपुदाना से कांटा टोली 40 रुपया हटिया से बिरसा चौक 15 रुपया हटिया से राजेंद्र चौक 24 रुपया हटिया से सिरम टोली 27 रुपया
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
(4) रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन मार्ग पर कुछ स्थान पर भाड़ा को संशोधित किया गया जो इस प्रकार से है
*****”****”**”*************
रातू रोड से बहु बाजार सिरम टोली 30 रुपया रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन 40 रुपया जेल मोड़ से रांची रेलवे स्टेशन 35 रुपैया आई टी आई से रांची रेलवे स्टेशन 55 रुपया पिस्का मोड़ से कचहरी 20 रुपैया पिस्का मोड़ से लालपुर 25 रुपया पिस्का मोड़ से कांटा टोली 30 रुपैया पिस्का मोड़ से बहु बाजार 40 रुपया पिस्का मोड़ से रांची रेलवे स्टेशन 50 रुपया
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
(5) कांटा टोली से टाटीसिल्वे गोंदली पोखर मार्ग का नया भाड़ा जो इस प्रकार से है
**************************
कांटा टोली से गोंदली पोखर
हेसल मिलन चौक 40 रुपया कांटा टोली से टाटीसिल्वे महिलॉन्ग 30 रुपया कांटा टोली से सेनेटोरियम 25 रुपया कांटा टोली से आरा गेट नामकुम स्टेशन 20 रुपया गोंदली पोखर से हेसल मिलन चौक 10 रुपया ग
गोंदली पोखर से कैंब्रिज स्कूल 15 रुपया गोंदली पोखर से टाटी बस्ती टाटी चौक 20 रुपैया गोंदली पोखर से महिलॉन्ग 25 रुपया गोंदली पोखर से सेंटरियम आरा गेट 30 रुपैया गोंदली पोखर से नामकुम कांटा टोली 40 रुपया

इन सब मार्ग के ऑटो चालक मालिकों द्वारा बैठक कर निर्णय लिया गया है और साथ ही साथ रांची रेलवे स्टेशन से कुछ ऑटो चालक शहर में आने वाले यात्रियों से मनमानी किराया वसूल रहे थे इन सब यात्रियों को मनमानी किराया वसूली लेने वाले चालकों के लिए महासंघ द्वारा रांची शहर के चारों ओर से आने वाले ऑटो चालकों के लिए रांची रेलवे स्टेशन का नया कमेटी बनाया गया है ताकि यात्रियों से मनमानी तरीका से ऑटो चालक मनमानी ना करें जो

पदाधिकारी बनाया गया है वह इस प्रकार से है
रांची रेलवे स्टेशन मार्ग का अध्यक्ष भोला सिंह उपाध्यक्ष साहिल महतो सचिव वरुण प्रसाद सचिव अजय कुमार सचिव अंकित सिंह कोषाध्यक्ष वैभव सिंह संगठन मंत्री निलेश कुमार संगठन मंत्री विक्की कुमार सलाहकार मंत्री राहुल कुमार सलाहकार मंत्री रिंकू सिंह मीडिया प्रभारी मोनू राम कार्यकारी सदस्य नरेश साहू लकी कुमार सागर साहू एवं अभिषेक कुमार को बनाया गया है और कुछ मार्ग का ऑटो चालकों मालिकों द्वारा भाड़ा लिस्ट नहीं दिया गया है उन सब मार्ग का भी दो-तीन रोज के अंदर में उनका भी भाड़ा तालिका बनाकर महासंघ द्वारा जारी कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via