Img 20201028 Wa0097

भष्ट्राचार मुक्त समाज निर्माण को लेकर निकला गया जागरूगता रथ . 

गिरिडीह, दिनेश. 
 

गिरिडीह : पुरे देश में इस समय कॉल इंडिया के तरफ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत गिरिडीह कोलमाइन्स के कर्मियों तथा अधिकारियो के संयुक्त प्रयास से अनेक सार्थक कार्यक्रम किया जा रहा है, इसी संदर्भ में बुधवार को गिरिडीह सीसीएल अधिकारियो व कर्मियों द्वारा एरिया में महाप्रबंधक के कार्यालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. न भ्रष्टाचार करेंगे न इसे बढ़ावा देंगे ताकि एक मजबूत समाज का निर्माण हो सके. देश की उन्नति उत्थान में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी रुकावट है हम सभी को समाज के हर तबके को इसके लिए जागरूक होना होगा अपने हक अधिकार को भी जानना होगा इसके लिए सभी को जागरूक होने की ज़रूरत है.

दो नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग समेत कई कार्यक्रम आयोजित होने है. कार्यक्रम में पीओ विनोद कुमार, स्टाफ अफसर राजीव कुमार, एरिया फाइनेंस मैनेजर सुधांशु कुमार, अभियंता एनके सिंह, डॉ परिमल कुमार, जे कुटकुटिया, ओपनकास्ट खान प्रबंधक अनिल पासवान, राज्यवर्धन कुमार, राजीव पटेल, ओमप्रकाश दास समेत कई लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via