Videocapture 20210131 132747

भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर शाखा में बैंक कर्मी के विदाई समारोह का हुआ आयोजन.

जामताड़ा : सेवानिवृत्ति सरकारी कार्यों में एक परंपरा है। जिनकी सेवा प्रारंभ होती है उसकी सेवा की समाप्ति की तिथि तय है। इसमें आना जाना लगा हुआ रहता है। उक्त था तृतीय बातें शाखा प्रबंधक चिरंजीवी दुबे ने भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर शाखा में आयोजित बैंक कर्मी के विदाई समारोह में लोगों से कहा। शनिवार को देर शाम बैंक के प्रशाल में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी वेणु सोरेन का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विदाई समारोह में उपस्थित मुरलीपहडी चैनपुर पांडेडीह के सभी बैंक मैनेजर उपस्थित थे सभी ने बारी बारी से सभी कर्मियों तथा अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मी को शॉल पुष्प गुच्छ आदि भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस बाबत शाखा प्रबंधक चिरंजीवी दुबे ने कहा कि लंबे समय से उन्होंने विभिन्न शाखाओं में अपनी सेवा देकर एक अच्छा कार्य करने का छाप छोड़ा है। विदाई समारोह में ढोल मांदर नगाड़ा आदि एवं एक से बढ़कर एक झूमर नाच गान का भी आयोजन किया गया। मधुर तथा सौम्य विचार के धनी व्यक्ति के नाम से जाने जाने वाले वेणु को हम कभी नहीं भूल सकते। जिस काम को कोई बैंक कर्मी नहीं कर सकता था उसे उन्होंने मिनटों में कर लोगों को सेवा देने का काम किया। उनके व्यवहार से यहां के बैंक कर्मी ही नहीं बल्कि ग्राहक भी हमेशा खुश रहते थे। उन्होंने उनके आगे के जीवन को सुखमय के लिए ईश्वर से कामना की तथा शुभकामना दी। मौके पर शाखा प्रबंधक दीपक कुमार टिकैत चंद्र दास विजय कुमार कर्मी दीपक कुमार ओझा नारायण पोद्दार बाबूलाल मरांडी आदि उपस्थित थे।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via