20201204 125053

लव जिहाद के विरुद्ध मजबूत एवं प्रभावशाली कानून बनें.

Team Drishti.

प्यार करना कोई गलत बात नहीं लेकिन गलत इरादे से किसी को फंसा कर उसे धोखा देना यह बहुत गलत बात है। झारखंड राज्य में लव जिहाद के विरोध में मजबूत एवं प्रभावशाली कानून बनें। इस विषय को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने को लेकर हिंदू जागरण मंच के द्वारा आज रांची स्थित राजभवन में माननीय राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा गया।

झारखंड राज्य में प्रतिवर्ष 300 से अधिक ऐसे मामले न्यायालय तक पहुंचे हैं जिसमें हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर अथवा अपनी इस्लामिक पहचान छुपाकर विवाह करने तथा तत्पश्चात जबरन इस्लामिक रिवाज से निकाह करने और जबरन धर्म परिवर्तन करवानें को लेकर मामले आते हैं। 2014 में पीड़िता तारा सहदेव का चर्चित मामला जिसमें पीड़िता ने खुद को लव जिहाद का शिकार बताई थी उस वक़्त मुख्य आरोपी सहित अन्य को जेल भी हुई थी, मामला अभी सीबीआई के अधीन है।

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीलाल ऋषि नाथ सहदेव का कहना है कि झारखंड में तेजी से बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं की अविलंब रोकथाम हेतु जल्दी ही नए और कड़े कानून बनाकर एवं झारखंड राज्य में लागू कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके एवं पीड़ित को उचित न्याय तथा अपराधियों को कड़े दंड मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via