20200925 133620

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान

दृष्टि ब्यूरो,

आज चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरण में मतदान क्रमशः 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होंगे और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

बिहार में 243 सदस्यों वाला मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच देश में यह पहला राज्य चुनाव होगा.

कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग नें गाइडलाइंस जारी किए हैं. मतदान के समय को एक घंटे बढ़ाया गया है, अब यह सुबह 7 बजे से 6 बजे तक चलेगा. नॉमिनेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकेगा और इसका प्रिंटआउट आयोग तक पहुंचाना होगा. नामांकन भरने वाले के साथ सिर्फ दो ही लोग जा सकेंगे. दरवाजे पर प्रचार के लिए जाने वाले लोगों की संख्या 5 से ज्यादा नहीं होगी. वहीं चुनाव आयोग नें कहा कि जो आइसोलेशन में होंगे उन्हें आखरी घंटे में वोट डालनें का मौका दिया जाएगा. आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए इस्तेमाल किए जा रहे किसी भी कमरे, हॉल या परिसर में थर्मल स्कैनर होना जरूरी होगा, इसके अलावा हर बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को बुलाया जाएगा. अगर किसी का टेम्परेचर ज्यादा पाया गया तो वह आखिरी घंटे में ही वोट डाल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via