20201018 225139

भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश नें महिलाओं को किया संबोधित.

Team Drishti,

रांची : पिछली सरकार ने महिलाओं को कई अधिकार दिए पर वर्तमान में झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में अधिकार की बात तो दूर महिला सुरक्षा ही तार-तार हो चुकी है. उपरोक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज भाजपा रांँची महानगर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि संथाल परगना में साहेबगंज के पतना प्रखंड में 15 साल की नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना हो या दुमका के रामपुर प्रखंड में सामुहिक दुष्कर्म की घटना जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाया तब जाकर पोस्टमार्टम में बलात्कार की घटना की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि दोनों ही मामले को राज्य सरकार ने छुपाने की कोशिश की और कांके रोड से ईशारा हुआ कि हत्या का मामला दर्ज हो पर बलात्कार का नही. उन्होंने कहा कि जब हमलोगों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की बात रखी तब दोनों ही मामलों में सामुहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि जिस समय भाजपा के लोग पीड़ित बच्ची के परिजनों के आंसू पोछ रहे थे उसी समय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुरानी योजना पुरी होने पर उद्घाटन समारोह में देवघर में शामिल हुए पर पीड़ित परिवार से नही मिले. उन्होंने सरकार से महिला पुलिस हेल्पलाइन बनाने और हर थाने में महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की जो महिलाओं के दुख दर्द को समझ सकें.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रांँची के विधायक सी पी सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनधन खाता खुलवाकर एवं कई छोटे छोटे रोजगार के लिए मुद्रा योजना से लोन दिलाकर सराहनीय कदम उठाए हैं. महिलाओं के हित में पिछली सरकार द्वारा 1 रुपये में जमीन रजिस्ट्री जैसी सराहनीय योजना को बंद कर हेमंत सरकार ने अपने महिला विरोधी होने का परिचय दे दिया है.लोकडाऊन के दौरान मैंने भी हर जरूरत मंद गरीब महिला के खाते में 1000 हजार रुपये ट्रांसफर करने का काम किया है.

महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ रहे अत्याचार और अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस राज्य की विधि-व्यवस्था अब हेमंत सोरेन और उनकी भ्रष्ट गठबंधन की सरकार से संभलने वाली नही है. के के गुप्ता ने कहा कि राज्य में 9 महीने में महिलाओं के साथ 1227 बलात्कार घटना, दहेज प्रथा को लेकर 107 महिलाओं हत्या और डाईन-बिसाहिन को लेकर16 महिलाओं की हत्या शर्मसार करने वाली है, और इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है. कार्यक्रम को महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, सत्यनारायण सिंह, सीमा पात्रा ने भी संबंधित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता, स्वागत भाषण एवं संचालन अनिता वर्मा  तथा धन्यवाद ज्ञापन वीणा मीश्रा  ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरुण साहु, राजू सिंह, मुकेश सिंह, सुबेश पांडेय, देवेंद्र शर्मा, दिव्या साहु, मंजू चौरसिया, मंजू सिंह, रौशनी खलखो, सीमा मीश्रा, ललिता देवी, कुसुम देवी, सरोज भल्ला, किरण बाखला, पुष्पा दास, मोनिका कौर, कुमुद झा, सुलेखा देवी, सीमा गुप्ता, पुनम होरो, अनिता गुप्ता, बेला देवी, रीना चौरसिया, मालती सिंह, रेणुका सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश प्रसाद, हरेंद्र सिंह, सोनू सिंह सहित भारी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. संगोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात  महानगर कार्यालय से  एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया जिसमें लाहकोठी के समीप झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में सरकार विरोधी नारे लगाए गए और इसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via