20210321 201855

चंदवा सीएचसी में ब्लड स्टोरेज का उदघाटन छः माह में नहीं होना दुखद : अयुब खान.

चंदवा : माकपा के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्राईवेट अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन तत्काल संचालकों को स्वास्थ्य विभाग जारी कर रही है, लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश बाद भी चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज का उदघाटन छः माह से बाट जोह रहा है, जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए राशि से ब्लड स्टोरेज के लिए एसी युक्त स्टोरेज रूम तैयार है, स्टोरेज के सभी उपकरण उपलब्ध हैं, चिकित्सक और कर्मी की भी नियुक्ति कर दी गई है, इसके बाद भी इसे उदघाटन कर चालु नहीं किया गया है।

प्रखंड क्षेत्र दुर्घटना जोन है यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, रक्त के अभाव में यहां के मरीजों को लातेहार रांची का चक्कर लगाना पड़ता है, इससे मरीज अपनी जान भी गवां देते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने छह माह पूर्व यहां ब्लड स्टोरेज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया है। यहां पर ब्लड स्टोरेज चालु होता है तो चंदवा ही नहीं बल्कि बालुमाथ, बारीयातु और हेरहंज प्रखंड वासियों को काफी फायदा होगा। चंदवा शहर समेत जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे प्राइवेट अस्पतालों की ओर विभाग का ध्यान दिलाया गया तो जिला स्वास्थ्य विभाग आनन फानन में प्राईवेट अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाकर दो चार दिन में रजिस्ट्रेशन दे दिया वहीं जब सरकारी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज का उदघाटन करने की बात आती है तो स्वास्थ्य विभाग का हांथ पांव फूलने लगता है।

जिला प्रशासन ने ब्लड स्टोरेज चालु करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों से कई बार पत्राचार भी किया लेकिन परिणाम अभी तक शुन्य है, स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता, उपायुक्त अबु इमरान और प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक से ब्लड स्टोरेज का उदघाटन शीघ्र ही कराने की मांग की है।

लातेहार, मो० अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via