Videocapture 20201210 152719

बस एक क्लिक में किताब आपके दरवाजे पर.

Team Drishti.

रांची : कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन और वायरस के खतरे के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लोकल फ़ॉर वोकल ने नई स्टार्टअप या कहे कि ऑनलाइन बिजनेस को काफी बढ़ावा दिया है। लोग घर बैठे अब एक क्लिक पर घर के दरवाजे पर पाना चाहते हैं। कुछ इसी तरह रांची के दो युवाओं ने एक नई स्टार्टअप शुरू किया है One Touch Book । इसके द्वारा राजधानी रांची के पुस्तक प्रेमियों को एक क्लिक पर अपने घर के दरवाजे पर पुस्तके उपलब्ध करवा रहे हैं।

Videocapture 20201210 152734

राँची के युवा विश्वजीत सिंह ने राँची में ऑनलाइन किताब ऑर्डर करने का भी ट्रेंड शुरू किया। बस एक मैसेज से आपको घर बैठे आपके पसंद की किताब एक घंटे में मिल जाएगी। यह नया स्टार्ट अप केवल 20 वर्ष के विश्वजीत सिंह ने शुरू किया है। विश्वजीत ने यह बिजनेस पिछले सितंबर मे वन टच बुक के नाम से शरू किया था। विश्वजीत के इस स्टार्ट अप को कम समय में राँची वासियों का काफी प्यार मिला है। विश्वजीत ने अपने दोस्त साकेत भारती के साथ मिलकर इस स्टार्टअप को शुरू किया था। साकेत इस स्टार्टअप कंपनी के बैकबोन हैं। विश्वजीत के इस स्टार्टअप को पिछले एक वर्ष में अपने बेहतरीन कार्य के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से वन टच बुक को बेस्ट स्टार्ट अप अवार्ड से नवाज गया है। कंपनी के द्वारा बीते एक वर्ष में 70 हजार से ज्यादा किताबों की होम डिलीवरी ऑन रिकॉर्ड की जा चुकी है।

Videocapture 20201210 152728

विश्वजीत बताते हैं कि उन्हें अपने इस स्टार्टअप का आइडिया अपर बाजार में किताब की दुकान में भीड़ को देखकर आया। उन्होंने बताया कि जब वे कॉलेज में थे तो कई बार ऐसा होता था कि एक किताब के लिए पूरा शहर घूमना पड़ता था। इसके बाद भी किताब नहीं मिलती थी। दुकानदार उसे मंगवाने में कई दिनों का वक्त ले लेते थे। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन किताब दुकान के आइडिया पर काम करना शुरू किया। शुरुआती दिनों में विश्वजीत को अपने नई आईडिया को लोगो को समझाने में काफी परेशानी भी आई। इसके बाद विश्वजीत ने रांची के सारे किताब दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें एक प्लेटफार्म पर लेकर आए। इनके द्वारा हर तरह की पुस्तकों की होम डिलीवरी दी जा रही है।इसके द्वारा किताब की उपलब्धता पता करने और सबसे सस्ते दाम में किताब उपलब्ध कराने में मदद मिलती है।

Videocapture 20201210 154106

उन्होंने कहा अगर सब कुछ रहा और लोगो का इसी तरह प्यार मिलता रहा तो, नए साल में इस स्टार्टअप को बिहार की राजधानी पटना में शुरू करने योजना है। जिसके बाद पूरे इंडियन पेसिफिक शुरू करने की योजना है। वही one touch book से जुड़ने वाले राँची के पुस्तक बिक्रेता भी काफी खुश हैं कि इस कोरोना काल मे जंहा उन्हें ग्राहक नही मिल रहे थे ऐसे में बिश्वजीत के इस नई आईडिया से उन्हें काफी फायदा मिला । वही विश्वजीत के सहयोगी रामनाथ मुंडा का कहना है कि जब वे पुस्तको की होम डिलीवरी देने लोगो के घरों पर जाते हैं तो लोग काफी खुश होते हैं और आगे भी उनके सेवा लेने की बात कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via