Img 20210105 Wa0000

कोरोना के नए स्ट्रेन से दहशत में ब्रिटेन, PM बोरिस जॉनसन ने फिर से लगाया लॉकडाउन!

Team Drishti

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया स्टे-ऑन-होम लॉकडाउन लगाया है. ब्रिटेन में लॉकडाउन लगने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से अपील की है कि लोग घर में ही रहें. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन ही चलेंगे. ब्रिटेन में लॉकडाउन लगने के बाद अब जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे.

प्रधानमंत्री बोरिस ने देस रात देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि इस पर और मेहनत की जाए. न्होंने यह भी कहा कि लोग ज़रूरी कामों के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं. जैसे- ज़रूरी सामान, ऑफ़िस जाने के लिए, अगर वर्क फ़्रॉम होम नहीं कर पा रहे हैं तो, एक्सरसाइज़, मेडिकल सहायता और घरेलू हिंसा से बचने के लिए बाहर निकल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via