Img 20201215 Wa0094

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन होंगे गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी.

Team Drishti.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) में मुख्य अतिथि होंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को इस बारे में भारत का निमंत्रण स्वीकार किए जाने की जानकारी दी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.’

गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) द्वारा स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा.’ इससे पहले मंगलवार को भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता की. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via