Screenshot 2021 03 09 15 28 19 49

प्रोफेसर घोटाले में सीबीआई की रेड हड़कंप

रांची की सीबीआई टीम जब अचानक से महिला कॉलेज पहुची तो हड़कंप मच गया । हर कोई एक दूसरे के शक की नजर से देख रहा था लेकिन सीबी की टीम तो यहाँ कुछ और मकसद से आई थी दरअसल सीबीआKइ की टीम प्रोफेसर ममता केरकेट्टा की तलाश में महिला कॉलेज पहुंची थी और सूचना है कि ममता को हिरासत में अपने साथ ले गयी है. प्रोफेसर ममता महिला कॉलेज में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. सीबीआइ ने 2008 में हुए व्याख्याता घोटाले मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें ममता का भी नाम था.

बता दें कि सीबीआइ ने 30 सितंबर 2019 को 69 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. इनमें 59 व्याख्याता शामिल हैं. यह नियुक्ति घोटाला 2008 में हुआ था. जेपीएससी ने 745 लेक्चरर पद के लिए जेट परीक्षा आयोजित की थी. इसमें बड़े पैमाने पर पैरवी हुई. कापी पर ओवरराइट कर अंक बढ़ाकर व्याख्याता बनाया गया था

सीबीआइ ने इनपर दाखिल किया था आरोप पत्र
गोपाल प्रसाद सिंह, एलिस उषा रानी सिंह, धीरज कुमार, दिलीप कुमार प्रसाद, राधा गोविंद नागेश, शांति देवी, जिंदर सिंह मुंडा, सुचित्रा बारा, सुप्रभा टुटी, भारती कुमारी, अमिताभ भारती, अंजू पुष्पा बा, राघवेंद्र कुमार सिंह, ममता केरकेट्टा, भीम राम, विनय कमार, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, कांति कुमारी, असीम अनुपम डीन, संतोष स्वरूप शांडिल्य, अर्चना सिन्हा, शशि किरण, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, गीतांजलि सिंह, राखी रानी, राधा सिंह, कमल किशोर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार झा, ममता कुजूर, अनमोल अमर बाबा, गणेश कुमार राम, सुमन कुमार, हरि प्रकाश झा, प्रकाश चंद्र दास, विनोद कुमार सिन्हा, दीप नारायण सिंह, मनीष कुमार दुबे, बालेश्वर राम, शत्रुघ्न कुमार पांडेय, सुरेश सिंह मुंडा, सुरेंद्र कुमार, रोज उरांव, कामना रॉय, विवेकानंद सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, मंतोष कुमार पांडेय, विजय अईंद, अनिता अल्दा, मनीष दयाल, प्रीति कमल, अविनाश सिंह, सतीश कुमार सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, मनोज कुमार तिवारी, स्निग्धा कुमारी, हरिलाल रविदास, अजय बहादुर सिंह, राजेंद्र कुमार बड़ाइक, जितेंद्र हरिजन, गंगानाथ झा, संजीव कुमार, शिल्पी बक्सी, केदार नाथ तिवारी, नलिनी कांत मिश्र, चंद्रेश्वर प्रसाद और मेसर्स ग्लोबल इंफॉर्मेटिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via