Download 6

CBSE 12TH BOARD का RESULT हुआ जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी 30 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) जारी कर दिया है. एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है.

99.37% स्टूडेंट्स हुए पास
देशभर में 1296318 कैंडिडेट्स पास हुए हैं जबकि 1304561 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इसबार रिजल्ट 99.37 परसेंट रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 0.54 परसेंट ज्यादा है जिसमें 99.13 परसेंट लड़के पास हुए हैं. 150152 कैंडिडेट्स को 90-95 परसेंट मार्क्स मिले हैं जबकि 70004 को 95 परसेंट से अधिक मार्क्स मिले हैं. 6149 छात्रों का रिजल्ट कंपार्टमेंटल में भेजा गया है.

जिन विद्यार्थियों ने इसकी परीक्षा दी है वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) देख सकते हैं.
जानकारी हो कि देशभर में कोविड-19 महामारी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए छात्रों को उनके रोल नंबर के साथ कोई एडमिट कार्ड नहीं मिला और अब बोर्ड ने रोल नंबर तक पहुंचने के लिए विंडो को सक्रिय कर दिया है. रिजल्ट (CBSE Board 10th, 12th Result 2021) वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी.

आधिकारिक वेबसाइट पर जायें
जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक पर के अपना रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) देख सकते हैं. रोल नंबर चेक करने के लिए छात्रों को cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल डालना होगा.

CBSE 12th Board Result 2021 ऐसे करें चेक
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर , जहां CBSE 12th Board Result 2021 लिखा हो.
अपना रोल नंबर और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका CBSE 12th Board Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CBSE 12th Board Result 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
CBSE 12th Board Result 2021 इस Alternative Ways से करें चेक
CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th, 12th Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट – cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov पर भी अपना रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) चेक कर सकेंगे. CBSE 2021 के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे. साथ ही रिजल्ट SMS,IVRS और UMANG App के माध्यम से भी देख सकते हैं.

सीबीएसई 12वीं में लड़कियां रहीं आगे
सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. देश भर में 1296318 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. जबकि 1304561 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इस बार रिजल्ट 99.37 परसेंट रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 0.54 परसेंट ज्यादा है. जिसमें 99.13 परसेंट लड़के पास हुए हैं. 150152 कैंडिडेट्स को 90-95 परसेंट मार्क्स मिले हैं. जबकि 70004 को 95 परसेंट से अधिक मार्क्स मिले हैं. 6149 का रिजल्ट कंपार्टमेंटल में भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via