Arrest

पश्चिमी सिंहभूम सदर अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन फकीर चंद्र हेम्ब्रम को शुक्रवार को उनके जमशेदपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया

पश्चिमी सिंहभूम सदर अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन फकीर चंद्र हेम्ब्रम को शुक्रवार को उनके जमशेदपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. उन पर पद का दुरूपयोग कर गलत तरीके से पारा मेडिकल में बहाली करने का आारोप है. वे चाईबासा में 2005 से 2008 तक सिविल सर्जन के पद पर थे. उस दौरान स्वास्थ्य विभााग की ओर से पारा मेडिकल की बहाली हुई थी. जिसमें जनरल अभ्यर्थियों से पैसा लेकर एससी व एसटी सीट पर बहाल कर दिया गया था. रोस्टर को दरकिनार कर यह बहाली हुई थी, जिस पर विरोध होने लगा

इसे भी पढ़े :-

रांची रेलवे स्टेशन में एक रेलकर्मी की कटकर मौत हो गई.

उस वक्त तत्कालीन सरकार ने उन्हें सिविल सर्जन पद से हटा कर पूर्वी सिंहभूम सदर अस्पताल में एक साधारण पद पर भेज दिया था. हालांकि उनके खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया था. सितंबर 2020 में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने सदर थाना चाईबासा में मामला दर्ज कर सबूत जुटाया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी. 2016 में फकीर चंद्र हेम्ब्रम रिटायर होने के पश्चात जमशेदपुर में रहने लगे. हालांकि उनका स्थायी निवास जादूगोड़ा में है.

इसे भी पढ़े :-

गुमला के सदर हॉस्पिटल में एक सख्स शराब लेकर पंहुचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via