Vlcsnap 2021 06 25 12H33M19S917

सांसद जी, विधायक जी मेरी भी सुनो, हमारे गांव की सड़क बना दो ।

चतरा से संजय की रिपोर्ट

सांसद जी, विधायक जी मेरी भी सुनो, हमारे गांव की सड़क बना दो, हम पर मेहरबानी होगी। कुछ इसी तरह का बात इन दिनों चतरा के सबानो गांव में लोगो की जुबान पर है। यहां पिछले 15 साल से सड़क निर्माण के लिए  विधायक संसद से गुहार किया जा रहा है लेकिन किसी ने आज तक सड़क निर्माण नहीं करवाया।
१५ साल से सड़क नहीं बनने पर  ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर धान की फसल LAGA दी और सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बरसात के दिनों में हमेशा जलजमाव रहता है, जिस से काफी परेशानी होती है। आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमेशा पानी जमा रहने के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है।

लोगों का कहना है कि जनता की  समस्याओं को मुद्दा बनाकर सांसद और विधायक चुनाव जीत गए। लेकिन मतदाताओं की समस्या खत्म नहीं की गई। चुनाव के समय सांसद सुनील सिंह और विधायक किशुन दास ने इस समस्या से निजात दिलाने के वादे पर वोट लिए थे। जर्जर सड़क की विरोध में गांव के ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी किया। से संजय की रिपोर्ट

 ग्रामीण कहते हैं कि हमारी सुनने वाला कोई नहीं है और हम परेशान हैं। इसलिए अब सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि हमारी सड़क बनवा दें। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम लोगों ने यहां धान रोपनी किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via