Img 20210208 Wa0016

लाकडाउन के बाद कोयला तस्करी की तादाद बढी है.

मैकलुस्कीगंज : खलारी मे लाकडाउन के बाद कोयला तस्करी की तादाद बढी है। खलारी में इन दिनों कोयला कारोबारियो द्वारा बंद पड़े कोयला खदानों को खोद कर कोयला कारोबारियो कोयले की तरस्करी कर रहे हैं। खलारी थाना के महज कुछ ही दूरी पर कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बल्कि थाना के अगल बगल के गावों में स्टाक बनाया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ धौडा, केडी नया धौडा, जेहली टांड, जामुन दोहर में कोयला इकट्ठा महिलाओं एवं स्कूली बच्चों के द्वारा निकाल कर घर के बाहर इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद मोटर साइकिल साइकिल के माध्यम से एक जगह इकट्ठा कर चीनी के बडे बडे बोरों में भर कर सब अपने अपने घरो के आगें इकट्ठा करके रखते हैं और रोज शाम होते ही कोयला कारोबारियो के द्वारा टैम्पू से खलारी मुख्य मार्ग से होते हुए बीजू पाडा चान्हो तक के भट्टा तथा छोटे स्तर पर चलाए जा रहे हैं फैक्टरी में कोयला सप्लाई किया जाता है। सूत्रों ने यह भी कहा कि सभी गांवों में दो से तीन व्यक्ति मुखिया है जिनकी निसानदेही के अनुसार रात में टैम्पू भेज कर कोयले से भरा हुआ बोरा टैम्पू में लोड कर दिया जाता है और इसके बाद टैम्पू को एक एक कर मुख्य मार्ग से निकाल बीजू पाडा चान्हो ले जा कर मोटे पैसै की वासूली की जाती हैं। साथ हीं खलारी के कई भट्ठो में भी कोयला कारोबारियो और मोटरसाइकिल एवं साईकिल के माध्यम से कोयला दिया जाता है।

Img 20210208 Wa0018

सूत्र बताते हैं कि कोयले की अबैध खुदाई दिन के साथ साथ रात में भी जारी रहता है कोयला निकालने वाले अपने सर पर टार्च बाँध कर अन्डर ग्राउन्ड धुस कर कोयले खोदते है । तथा बाहर निकल कर मोटर साईकिल और साइकिल से ढोकर घर के पास बोरों में भर कर हर घर के सामने कोयले का स्टाक किया जाता हैं। मालूम हो कि सौ से अधिक मजदूर बूढे, बच्चे,एवं महिलाएं इनमें शामिल हैं। सूत्रों के जानकारी के अनुसार प्रति दिन इस कोयले की तरस्करी में पच्चीस साइकिलें तो पच्चास मोटर साईकिल भी इस कोयले की तरस्करी को करने के लिए प्रति दिन लगाए जाते हैं।

Img 20210208 Wa0017

सूत्रों के अनुसार अंधेरा होते ही कोयला तरस्करो का टैम्पो कोयला तरस्करी के लिए जुगत लगाने लगती है। करकट्टा, जेहली टांड, जामुन दोहर, केडी नया धौडा, महुआ धौडा तक प्रति दिन 30 से 40 टैम्पू इस कारोबार में लगे रहते हैं । इनके द्वारा थाना के कुछ अधिकारीयों को भी पैसे दिए जाते हैं । कोयला तरस्करो के इस खेल में चामा पिकेट, चान्हो थाना,खलारी थाना के कुछ लोगों के द्वारा प्रति टैम्पू पैसे की उगाही की जाती है। शाम 6 बजे से कोयले की ढुलाई शुरू हो जाता है जो सुबह 6 बजे तक चलता रहता है। खलारी रेलवे क्रॉसिंग के नीचे तथा पान की दुकान से पैसा उगाही का अड्डा बना हुआ है। इन कोयला कारोबारियो का मन इतना बढ गया कि ये किसी से कुछ भी पूछो तो धमकी तक दे डालते हैं।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via