20201106 214858

मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन से जारी है कोयले की चोरी.

Dumka, Shaurabh Sinha.

देवघर : वैसे तो ओपन कोल् माइंसों से लगातार कोयला चोरी की खबर विभिन्न क्षेत्रों से आते रहती है इसी क्रम में देवघर जिला का एक मात्र कोलइंडिया का अभिन्न अंग ईसीएल चित्रा विद्धमान है जो इससे अछूता नहीं है। चित्रा को देवघर के अलावे जामताड़ा और बंगाल के मार्केटों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से काफी लाभ कारी माना जाता है। किन्तु लगातार यह बात अखबारों के माध्यम से सामने आ रहा है की चित्रा कोल माइंस काफी घाटा में चल रहा है बावजूद यहां से लगातार कोयला का अवैध कारोबार जारी है, चाहे वो ट्रक के माध्यम से हो या सायकिल, मोटर सायकिल के माध्यम से पर चोरी जारी है। इतना ही नहीं मोटरसाइकिल वालों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में एक भय समाया रहता है पुराने मोटरसाइकिल की क्षमता से ज्यादा कोयला बोझा जाता है जिसके कारण गाड़ी हर हमेसा डिसबैलेंस होकर चलती है। वही गली मुहल्लों में सुबह के समय छोटे छोटे बच्चे और बुजुर्ग धूप सेकते नजर आते हैं और उसी बीच से कोयला का अवैध कारोबार करने वाले गाड़ीवान इसी मार्ग से निकलते हैं जिसके कारण लोगों में एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है।

बहरहाल चोरी तो चोरी उसपर जान का खतरा समय रहते कोयलवरी प्रवन्धक और पुलिस प्रशासन नहीं चेते तो कोयलवरी तो बन्द होगा ही कभी किसी निरीह की जान भी जा सकती है। वहीं यह समझ से परे है इनके रास्ते चित्रा सहित सारठ थाना भी आता है पर शायद इनके साथ इनकी खूब बन रही है या इन्हें इनका भय नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via