20210311 162504

देवतुल्य श्रद्धालुओं हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक सुविधा व सुरक्षा के इंतजाम : उपायुक्त.

देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु देवघर आ रहे हैं। इनके सुख-सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा लागातर रखा जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री अश्वनी कुमार सिन्हा द्वारा अहले सुबह से मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर रुटलाईन, क्यू कॉम्प्लेक्स और मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों का अवलोकन कर विधि-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लगातार जायजा लिया जा रहा हैं।

इसके अलावे श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराने को लेकर वरीय अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपने कर्तव्य स्थल पर तत्परता के साथ श्रद्धालुओं के सेवा में मुस्तैद हैं, ताकि कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके। साथ ही सम्पूर्ण रुटलाईन व मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सूचना केंद्र और भोलेनाथ के दूतों को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और जलार्पण कर एक अच्छी अनुभूति के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via