Images 1 2

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज रांची जिले में 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा

झारखण्ड रांची कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जिले में 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इसमें से 10 केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं और एक केंद्र ग्रामीण इलाके में बना है. सभी ग्‍यारह केंद्रों पर कोवैक्‍सीन की कुल 1600 डोज उपलब्‍ध कराई गई है. वहीं कोविशील्‍ड की बस 10 डोज उपलब्‍ध कराई गई है. कचहरी स्थित बंदोबस्‍त कार्यालय में लगे केंद्र पर कोवैक्‍सीन व कोविशील्‍ड दोनों टीके मुहैया कराए गए हैं. इसमें से छह केंद्र कार्यस्‍थल पर बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़े :-

आरजेडी के अंदर शुरू हुई विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रही है

आपको बता दें कि राजधानी रांची में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आठ नए संक्रमित मिले. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्‍या 99 हो गई है. 13 मरीज डिस्‍चार्ज हुए. अब तक रांची में कुल मरीज 85528 हो गए हैं. इसमें से 83841 मरीज ठीक हो चुके हैं. महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण का कार्य जारी है. शनिवार को जिले के कुल 11 केंद्रों पर कोरोना की वैक्‍सीन दी जाएगी.
914677 Corona Testing
यहां लगेंगे कोरोना से बचाव के टीके
राज्‍य योग केंद्र
बंदोबस्‍त कार्यालय
मोबाइल वैन
नेपाल हाउस
विधानसभा
हाईकोर्ट
सदर अस्‍पताल
एजी कार्यालय
सीसीएल
रिम्‍स
बीआइटी मेसरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via