Img 20201123 Wa0121

बिना मास्क के नजर आयें तो होगी कोरोना जांच.

Team Drishti.

रांची : राजधानी रांची में अगर आप बिना मास्क के नजर आये तो जिला प्रशासन आपकी कोविड-19 जांच करायेगा। इसके लिए दो स्थानों चर्च काॅम्प्लेक्स के पास (सैनिक मार्केट) और खादगढा बस स्टैण्ड, कांटाटोली में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाये जायेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के बाद सील किये गये दुकानों/प्रतिष्ठानों के सभी कर्मियों के कोरोना जांच के बाद ही प्रतिष्ठान को खोले जाने की अनुमति मिलेगी। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 23 नवंबर 2020 को कोविड-19 के रोकथाम के लिए बनाये गये विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक के दौरान ये निदेश दिये। रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

कोविड-19 की जांच बढ़ाने को लेकर उपायुक्त ने दिये निदेश
बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले रांची जिला में विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे कोविड-19 जांच की जानकारी ली। टेस्टिंग सेल के प्रभारी को उपायुक्त ने कोविड-19 के लिए सभी तरह किये जा रहे टेस्ट की माॅनिटरिंग करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने का निदेश दिया। उन्होंने रैपिड एंजीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट के रेशियो मेंटेन करने का निदेश देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर को कोर टीम के साथ समीक्षा करने को कहा।

सिविल सर्जन रांची से बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध बेड की संख्या, आईसीयू, वेंटीलेटर की जानकारी ली तथा इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी कोविड केयर सेंटर में लाॅजिस्टिक की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिये। सिविल सर्जन रांची को उपायुक्त ने पारा मेडिकल कर्मियों की टेस्टिंग, एनेस्थियोलाॅजिस्ट की उपलब्धा आदि को लेकर दो महीने का प्लान देने का निदेश दिया।

होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करें। होम आइसोलेशन में मरीज की जांच के लिए उपायुक्त ने ससमय डाॅक्टर के विजिट, मेडिकल किट उपलब्ध कराने को लेकर एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर को आवश्यक निदेश दिये। आइसीएमआर और सीवी पोर्टल पर डाटा अपडेशन को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली।

काॅन्टैक्ट टेस्टिंग टीम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डीएसपी हेडक्र्वाटर की टीम के साथ मीटिंग करने का निदेश दिया। इसके अलावा अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via