20210115 145737

जामताड़ा पहुंची कोरोनावायरस वैक्सीन, कल से लगेगी वैक्सीन.

जामताड़ा : अब जामताड़ा को कोरोनावायरस से मुक्ति मिलेगी। जामताड़ा जिले में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है, और यह वैक्सीन कल से लगना शुरू भी हो जाएगा। बुधवार देर शाम रांची के मार्ग से कोरोना वैक्सीन देवघर लाई गई और देवघर के एडिशनल वैक्सीन सेंटर से कल देर शाम को जामताड़ा पहुंचा है। जामताड़ा जिले के लिए 5910 वैक्सीन मिली है।

कोविड-19 के एक्सपर्ट डॉ दुर्गेश झा तथा अन्य सहयोगी के साथ देवघर से वैक्सीन लेकर शाम को जामताड़ा पहुंचे हैं। इसे काफी सुरक्षित तरीके से कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। पहले चरण में जामताड़ा के 5190 स्वास्थकर्मियों को टीका लगेगा। इसके लिए दो सेंटर बनाया गया है जिसमें सदर अस्पताल जामताड़ा दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित शामिल है। कोविड-19 के चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि जिला स्तर पर टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via