Img 20201225 Wa0017

डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुरुआत.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरीडीह : शुक्रवार को डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत डुमरी केवी  हाई स्कूल के मैदान में की गई। मैच का उद्घाटन समाजसेवी जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो, समाजसेवी प्रदीप मंडल,  समाजसेवी सह ओम ट्रेडर के ओनर श्रवण कुमार जायसवाल द्वारा नारियल फोड़ एवं संयुक्त रूप फीता काटकर किया गया।

इस दौरान समाजसेवी सह  जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो ने कहा कि डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से चौथा सीजन के रूप में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें डुमरी अनुमंडल सहित अन्य क्षेत्रों से आए  टीम बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा खेल भावना से खेलते हुए अपना और अपने टीम का नाम रोशन करेंगे ।

वहीं समाजसेवी प्रदीप मंडल ने कहा कि टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा उन्होंने खेल में भाग लेने वाले सभी टीमों से अनुरोध किया है कि वे टूर्नामेंट को खेल की भावना से खेलें ताकि प्रदर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हो। वही श्रवण कुमार ने कहा कि  कोरोना काल मे लगभग सारा चीज थम चुका है परंतु कोविड-19 का नियम पालन करते हुए इस खेल का आयोजन हो रहा है तथा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में टीम अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव ग्राम का नाम रोशन करें।

बता दें कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गोपालडीह की टीम ने टॉस जीतते हुए वेटिंग संभाला वहीं मौत कलब डुमरी द्वारा वेटिंग किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन मंडल के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह टूर्नामेंट 5 – 5 ओवर का होगा . इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में प्रथम आने वाली टीम को 18051 रु0 के साथ  एक कप , द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 8051 रु0 के साथ एक कप तथा तृतीय स्थान पाने वाले टीम को 2151 रुपैया के साथ एक कप दिया जाएगा। वही टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 दिसंबर को खेला जाएगा जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभाली  है जिसमें क्षेत्र प्रबंधक के रूप में सोनू सोहेल, अध्यक्ष के रूप में आलोक श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष के रूप में फिरोज खान ,सचिव के रूप में अमित महतो ,उप सचिव के रूप में अजीत कुमार कोषाध्यक्ष के रूप में संदीप गुप्ता ,नंदन सिन्हा एवं राजीव कुमार सम्मिलित है। टूर्नामेंट का सफल संचालन में राज कुमार मेहता, सेंकी जायसवाल, अमित माथुर ,शोएब खान,राजीव कुमार ,सम्मी जायसवाल ,रंजन कुमार ,आलोक कुमार सहित अन्य सदस्य के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की अहम योगदान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via