IMG 20210616 WA0053

माकपा शिष्टमंडल ने विधायक सह स्वास्थ्य प्रभारी बंधु तिर्की से की मुलाकात

लातेहार/चंदवा : मांडर विधायक सह लातेहार जिले की स्वास्थ्य प्रभारी माननीय बंधु तिर्की मंगलवार देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे इसी क्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान के अगुवाई में पार्टी का शिष्टमंडल उनसे मुलाकात कर ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन करने समेत स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित 6 सुत्री ज्ञापन उन्हें सौंपा, जनहित में मांगों को पूरा करने का उनसे आग्रह किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सौंपे गए ज्ञापन में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन तत्काल करने, अल्ट्रासाउंड शुरू किए जाने, ईसीजी मशीन चालू करने, बीस केबी का डीजे जनरेटर उपलब्ध कराने, डीजीटल एक्सरे मशीन लगाने, मरीजों के लिए टेलीफोन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है, इसपर स्वास्थ्य प्रभारी ने सभी मॉगों पर समूचित कार्रवाई का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया है, पार्टी ने आश्वासन से संतुष्ट होकर ब्लड स्टोरेज, अल्ट्रासाउंड आदि सुविधाएं बहाल होने की उम्मीद जताई है, शिष्टमंडल में अजीज अंसारी, रसीद खान व अन्य शामिल थे।

अयुब खान ने कहा कि सीएचसी में ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन अबतक नहीं हुआ, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी व एनालाईजर मशीन धुल फांक रही है, इन सभी को चालू किए बिना अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने की बात बेमानी है।

Share via
Send this to a friend