20201208 213210

मुख्यालय भवन परिसर में लगा डीडीसी का जनता दरबार.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : चलकुशा प्रखण्ड में आयोजित इस जनता दरबार में बतौर मुख्य अतिथि बरकठ्ठा विधानसभा झेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने जनता दरबार का आयोजन को लेकर जिला प्रशासन का सराहनीय कदम बताया। बरकठ्ठा विधानसभा झेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि जनता जनार्दन जागरूक होकर अपनी तथा सार्वजनिक हित की समस्याओं को प्रतिनिधियों के संज्ञान में लायें। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायें। सार्वजनिक तथा लोक महत्त्व एवं जनहित से जुड़े मामलों को सरकार के स्तर से करवाने का कार्य कराया जाएगा।

इस अवसर पर हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने कहा,कि स्थानीय समस्याओं की प्रकृति तथा गम्भीरता के आधार पर समाधान का प्रयास किया जाएगा। योजनाएँ सही समय पर पूरा हो,लोग लाभान्वित हो सकें इसके लिए जागरूकता एवं जिम्मेदारी को समझना होगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चलकुशा प्रखण्ड के प्रखण्ड मुख्यालय भवन परिसर में हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा का जनता दरबार का हुआ आयोजन।

इस अवसर पर हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा,कि जनता की समस्याओं को आपके गाँव में आकर त्वरित समाधान करने के सरकार की पहल पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके तहत जनता दरबार में जिले के प्रशासनिक अधिकारी गाँव-गाँव जाकर लोगों की समस्याएँ सुनकर तात्कालिक समाधान कर रहे हैं। डीडीसी श्री सिन्हा ने कहा,कि सरकार की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंनें बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है। बिचौलियों से सावधान रहें और अपने हक के लिए जागरूक होने की अपील की।

पेंशन धारियों एवं पेंशन के इच्छुक लोगों की माँग एवं समस्या पर कहा, कि लक्ष्य के विरुद्ध 60 वर्ष के सभी वृद्ध,सभी विधवाओं,सभी विकलांगों को पेंशन मिलेगी । पेंशन के आवेदन के लिए बनाए गए काउंटर में आवेदन जमा कर दें। डीडीसी श्री सिन्हा ने आगे कहा कि किसी को काम कराने के नाम पर पैसे देने की जरूरत नहीं है। उन्होंनें बताया,कि शिकायत दर्ज कराने के लिए सभी प्रखण्डों में शिकायत ड्रॉप बॉक्स बनाए गए हैं,जहाँ पर भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों से सम्बन्धित शिकायत अथवा समस्या लिखित रूप में मोबाईल नम्बर के साथ जमा कर सकते हैं।

हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को पक्का मकान देने की बात कही । सामाजिक सुरक्षा पेंशन के योग्य लाभुक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है । जनता दरबार में बनाए गए स्टॉल में आवेदन दें । आपके आवेदन पर आगे कार्रवाई कर आपको योजना से जोड़ा जाएगा । उन्होंनें बताया,कि विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए डीसी एवं सिविल सर्जन के साथ विचार विमर्श कर कैम्प लगाने की बात कही । राशन के लाभुकों की सूची का सत्यापन का कार्य संचालित होने की जानकारी देते हुए कहा,कि आम लोग इसमें सहयोग करें । सम्पन्न लोगों को खुद से पहल कर अपना बीपीएल कार्ड जमा करने की बात कही,ताकि सुपात्र एवं वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके । जनता दरबार के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया । लोगों के द्वारा आवास की माँग पर जानकारी दी गई,कि जिनका नाम आवास सूची में दर्ज है उनको आवास दिया जाएगा । आवास दिलाने के नाम पर पैसे माँगने वालों की सूचना सिधे हमें ( डीडीसी ) को देने की बात कही।

समीक्षा के क्रम में जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों को निर्देश दिया,कि अपने-अपने क्षेत्र के सम्पन्न लोगों की सूची तैयार करें,जो योजना के तहत राशन उठाव के लिए सुपात्र नहीं हैं । ताकि उनको उनका नाम लाभुक सूची से हटा कर नए लोगों को जोड़ा जा सके। पेयजल आपूर्ति संकट से सम्बन्धित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर अगले 15 दिनों में पूरा करने को कहा। आधार कार्ड में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण के लिए पंचायत भवन में कैम्प लगाने का निदेश दिया।

जनता दरबार के अवसर पर हजारीबाग जिलेके डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार यादव के अलावे जनप्रतिनिधियों में बरकट्ठा विधानसभा झेत्र के विधायक अमित कुमार यादव,पूर्व विधायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष,प्रमुख,मुखिया सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखण्ड एवं अंचल के पदाधिकारी सैकड़ों ग्रामीण पुरुष एवं महिला मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via