Img 20201031 Wa0056

गिरीडीह के डुमरी प्रखंड में मिला मृत हाथी.

गिरीडीह, दिनेश.

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित खुदीसार पंचायत के गुलीदाडी गांव के नजदीक सड़क पर एक मृत हाथी का शव देखकर सनसनी फैल गई है. घटना के बारे में कोई भी ग्रामीण कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी वन पदाधिकारी राजीव रंजन घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि डुमरी प्रखंड के उतरा खंड इलाके के नारायणपुर मोड़ से कुछ दूरी पर जो खुदी सार पंचायत के अंतर्गत आता है, अचानक सड़क पर मृत हाथी को देख लोग अचंभित हो गए.

बता दें कि यह घटना शनिवार देर शाम की है. इस बात की खुलासा तब हुई जब इस पथ से कुछ बाइक सवार और राहगीर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तब देखा कि गुलिदाडी के आगे एक बड़ा हाथी सड़क पर अचेत पड़ा हुआ है, पहले तो एक राहगीर  हाथी को देखकर डर गए परंतु बहुत देर हो जाने के बाद हाथी द्वारा कोई प्रतिक्रिया लोगों के प्रति नही हुुई तब राहगीरों द्वारा हाथी के नजदीक पहुंच कर पाया कि हाथी मृत पड़ा हुआ है.

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी के द्वारा हाथी को लोहे के बड़े छड़ से उसके सूढ़ पर जोरदार वार किया गया हो  जिसके कारण घायल होकर  उसकी मौत हो गई. फिलहाल मौत का पता नहीं चल पाया है, वहीं वन विभाग की टीम उक्त स्थल की ओर रवाना हो चुकी है. हाथी के मौत के पीछे क्या माजरा है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via