Screenshot 20210617 192345 Whatsapp

जामताड़ा के चौधरीडीह गांव में सर्पदंश से एक आदिवासी युवक की मौत, गॉंव मे शोक की लहर.

जामताड़ा : प्रखंड क्षेत्र के बागडेहरी पंचायत स्थित चौधरीडीह गांव निवासी बाबुराम हेम्ब्रम उम्र 42 वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गयी। बताया जाता है कि चौधरीडीह गांव निवासी बाबुराम बीते मंगलवार की रात अपने घर के अंदर जमीन पर सोया हुआ था। इसी बीच रात के दस बजे उसे करैत सांप ने काट लिया। अचानक तेज जलन के कारण जब उसकी नींद खुली तब सांप को देखकर पता चला कि मुझे सांप नें काट लिया है।

उसने इसकी सूचना उसने अपने घर वालों को दिया। तत्काल उसे उसके परिजनों नें झाड़ फूंक करवाना शुरू कर दिया। काफी देर तक कोई सुधार नहीं होने और उसे होश में नहीं आने पर कुछ ग्रामीणों के दबाव में उसे इलाज के लिए बंगाल स्थित सदर अस्पताल सिउड़ी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह 9.30 बजे उसकी मौत हो गई और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देर शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए डेथ बॉडी सौंपा गया। उसके बाद परिजनों द्वारा डेथ बॉडी को अपने गांव चौधरीडीह ले आया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सोनामुनी मुर्मू सहित दो बेटी अंजू हेंब्रम और मंजू हेम्ब्रम को पीछे छोड़ गई।वही बागडेहरी के मुखिया रेवती मुर्मू सीपीआई के नेता गौतम खा सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via