20210305 174251

वैश्य मोर्चा की बैठक में आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय.

राँची : आज 5 मार्च को रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि पहले विधानसभा-सत्र चलने के दरम्यान राजनीतिक-सामाजिक संगठनों या फिर आम जनता विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तथा विधायकों के पास अपनी समस्याएँ एवं मांगें रखा करते थे, लेकिन रांची के उपायुक्त ने अब ऐसी निर्जन जगह उपलब्ध कराई है, जहां न तो कोई ऑफिस है, और न ही कोई किसी का सुनने वाला। यह सरासर जनता की आवाज को दबाने और लोकतंत्र की गला घोटने के समान है। जिसकी वैश्य मोर्चा कड़ी निंदा करती है। साथ ही वैश्य मोर्चा उक्त धरना स्थल का वहिष्कार करती है।

साथ ही बैठक में कहा गया कि मा. मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि उनकी सरकार आन्दोलनकारियों की सरकार है। तो मुख्यमंत्री जी को वैश्य एवं पिछड़े वर्ग की भी बात सुननी चाहिए और चालू विधानसभा-सत्र में पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण देने की घोषणा करना चाहिए। अन्यथा वैश्य मोर्चा पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों एवं व्यवसायिओं के 10 लाख तक का ऋण माफ़ी और वैश्य समाज के ऊपर हो रहे जुल्म-अत्याचार व उपेक्षा के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेगी।

इसी के तहत वैश्य मोर्चा द्वारा आगामी 8 अप्रैल से तीन दिवसीय महाधरना शुरू किया जाएगा। यह महाधरना रांची के राजभवन के समक्ष दिया जाएगा। इसके पूर्व शहीद भगतसिंह शहादत दिवस एवं डॉ राममनोहर लोहिया के जयंती पर 23 मार्च को रांची में ‘आरक्षण बढ़ाओ-अधिकार दो’ विषय पर ‘विचार-गोष्ठी’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रमुख बुध्दिजीवियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक के अंत में चाईबासा में आइइडी विस्फोट में शहीद हरिद्वार साह (पलामू), देवेन्द्र पंडित (गोड्डा) एवं किरण सुरीन (सिमडेगा) को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की गयी।

बैठक में पारित प्रस्ताव
1) वैश्य मोर्चा मानती है कि पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण संविधान सम्मत एवं राष्ट्रीय मानक के अनुरूप है तथा राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की तीनों पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दिया जाएगा। इसलिए वैश्य मोर्चा 27% आरक्षण के लिए आन्दोलन और अभियान चलाती रहेगी।
2) पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने की मांग को विधानसभा में उठाने वाले माननीय विधायकों, यथा-श्री सुदेश महतो, डॉ लम्बोदर महतो, श्रीमती दीपिका सिंह पांडेय एवं श्री प्रदीप यादव को वैश्य मोर्चा धन्यवाद देते हुए उम्मीद करती है कि चालू विधानसभा-सत्र में इस मामले को लेकर आवाज बुलंद करते रहेंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, संजीव चौधरी, केंद्रीय महासचिव परशुराम प्रसाद, इंदूभूषण गुप्ता, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहु, गुड्डू साहा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, दीपक गुप्ता, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य सह युवा प्रभारी रोहित शारदा, रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, महासचिव रेणू देवी, सुनीता देवी,अनिता देवी, अमीत जायसवाल, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via