Videocapture 20210107 204321

देवघर पुलिस ने 19 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार.

Team Drishti.

देवघर : देवघर पुलिस को नए साल में दूसरी सफलता साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में मिली है। देवधर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि देवघर पुलिस की तत्परता और टीम वर्क ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है देवघर के मधुपुर थाना, देवीपुर थाना, सारवां थाना, सारठ थाना और कुंडा थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी कराई गई जहां से 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए 19 साइबर अपराधियों के पास से देवघर पुलिस ने 25 मोबाइल फोन 44 सिम कार्ड चार एटीएम कार्ड 7 पासबुक एक चेक बुक और एक लैपटॉप बरामद किया है।

एसपी ने कहा है कि यह सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और फर्जी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों से जरूरी डेटा हासिल कर लेते थे। और फर्जी सिम से बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे। इसके अलावा केवाईसी कराने के नाम पर और पेमेंट के विभिन्न डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे निकाला करते थे वहीं गुप्त सूचना के आधार पर साइबर सेल की मदद से टीम का गठन कर छापेमारी कराई गई विभिन्न थाना क्षेत्रों से 19 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हुई है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via