41वें राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी टीम को उपायुक्त ने किया सम्मानित.
राँची : 41वें राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी झारखंड की टीम को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 24 मार्च 2021 को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी श्री उपेन बारा भी उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उत्तराखंड देहरादून में 7 से 16 मार्च 2021 तक आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों ने कुल 8 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवर आॅल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। 40 मीटर डिस्टेंस में सिल्ली साझा सेंटर की वर्षा खलखो ने स्वर्ण पदक और 30 मीटर डिस्टेंस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, टीम इवेंट में भी ब्रोंज मेडल जीता।
जोन्हा डे बोर्डिंग सेंटर की सावित्री कुमारी ने भी 30 मीटर डिस्टेंस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और टीम स्पर्धा में भी ब्रोंज मेडल जीता। प्रतियोगिता में सिल्ली साझा सेंटर के सचिन कुजूर ने भी टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उपायुक्त श्री रंजन द्वारा कोच शिशिर महतो रोहित कोईरी को भी सम्मानित किया गया। चैंपियन बनने पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।












