Img 20210531 Wa0031

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने केसरवानी आश्रम वैक्सिनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण.

देवघर : आज उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत केसरवानी आश्रम में चल रहे टीका केन्द्र का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया और टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का उत्साह बढ़ाया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का लगातार प्रयास है कि शत प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाया जाय। इस हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क कोविड का टीका दिया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लें, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,सहिया,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जा रहा है। ऐसे में आमजनों से अपील होगा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। टीकाकरण किसी बीमारी को ठीक नहीं करता,बीमारी के रोकथाम के लिए कार्य करता है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य सुरेश साह, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, केसरवानी आश्रम के सदस्य रूपा केशरी व अन्य समाजसेवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via