Img 20210404 Wa0078

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ की बैठक.

रांची : उपायुक्त रांची छवि रंजन ने आज कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक मे अपर समाहर्ता भू हदबंदी, कार्यपालक दंडाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी समेत मेडिका, राज हॉस्पिटल, मेदान्ता इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करें
उपायुक्त श्री रंजन ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को यह निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर ही पेशेंट से राशि लेंगे। माइल्ड, सेवियर और वेरी सीनियर पेशेंट के लिए अलग-अलग चार्जेस निर्धारित किए गए हैं।

कोविड-19 पेशेंट की स्टेटस अपडेट करने का निदेश
इस बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने प्राइवेट अस्पतालों को कोविड पॉजिटिव मरीजों की अद्यतन स्थिति के बारे में फैसिलिटी एप्प के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश दिया। नए एडमिट पेशेंट की जानकारी, डिस्चार्ज हुए पेशेंट की रिपोर्ट को लगातार अपडेट करने को कहा।

लोजिस्टिक्स की भी दें जानकारी
सभी अस्पताल अपने लोजिस्टिक्स यथा पी पी ई किट, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन सिलिंडर इत्यादि की भी पूरी अपडेट तैयार रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार उनका इस्तेमाल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via