Img 20210429 Wa0051

उपायुक्त रांची नें सीसीएल गांधीनगर में 22 नए बेड का उद्घाटन किया.

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए कोरोना मरीजों के इलाज हेतु बेड की संख्या में वृद्धि करने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सीसीएल गांधीनगर स्थित कोविड अस्पताल में बाईस नए बेड का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सी एम डी सीसीएल श्री पी एम प्रसाद, डायरेक्टर टेक0 श्री वी0 के0 श्रीवास्तव, इनसिडेंट कमांडर श्रीमती ब्रजलता, सीएमएस डॉ0 डी0 के0 चौहान और सीएमओ डॉ0 रत्नेश जैन उपस्थित थे।

कोविड मरीजों की बढ़ेगी सुविधा
22 अतिरिक्त बेड के बढ़ जाने से अब यहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की देखभाल में ज्यादा सहूलियत होगी। माइल्ड सिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा। और यह स्टेप डाउन कोविड वार्ड के रूप में कार्यरत होगा जहां सीवियर कोविड मरीजों को रिकवरी होने के उपरांत शिफ्ट किया जा सकेगा। इससे अन्य गंभीर रूप से संक्रमित कोविड मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हो पाएगा।

इंचार्ज और आई सी को निर्देश
उपायुक्त श्री रंजन ने सीसीएल गांधीनगर के इंचार्ज मेडिकल अफसर डॉ0 डी0 के0 एल0 चौहान को यह निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों की देखभाल में कोई कमी न करें। आनेवाले सभी मरीजों की स्क्रीनिंग करने के उपरांत कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार करना सुनिश्चित करें।माइल्ड, मोडरेट और सीवियर पेशेंट को आवश्यकता के अनुसार ट्रीटमेंट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने सीसीएल कोविड अस्पताल गांधीनगर के इंसीडेंट कमांडर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती ब्रजलता को यह निर्देश दिया है कि आने वाले कोरोना मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें बेड देना सुनिश्चित करें जिससे उपयुक्त ट्रीटमेंट मरीजों को मिलेगा।

कोविड मरीजों की ट्रीटमेंट का निरीक्षण
इस अवसर पर उपायुक्त श्री रंजन ने वहां इलाज रत कोविड-19 मरीजों के ट्रीटमेंट का भी निरीक्षण किया।उनके उपचार के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

बेहतर साफ-सफाई का निर्देश
उपायुक्त श्री रंजन ने कार्यकारी एजेंसी को बेहतर साफ सफाई करने का निर्देश दिया। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल का कार्य करने का निर्देश दिया।

अटेंडेंस रजिस्टर तथा रोस्टर का भी किया निरीक्षण
उपायुक्त श्री रंजन ने सीसीएल में कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों और पदाधिकारियों के अटेंडेंस रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। तथा रोस्टर के अनुसार कार्य कर रहे सभी कार्यरत कर्मियों के कार्यों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via