Smartselect 20210320 212329 Google

10 किलोमीटर पैदल यात्रा कर करोना टीकाकरण कराने आये बुजुर्ग की मौत, चर्चाएं आम.

सिमडेगा : करोना टीका करण कराने के बाद बुजुर्ग की मौत चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर व ब्रेन हेमरेज मृत्यु की वजह बताएं मामला चर्चाएं आम। शनिवार को पाकर टाड स्वस्थ केंद्र में जेठु राय कोटवार उम्र 63 वर्ष करुणा का टीका लेने पहुंचे। केशलपुर हल्दी बेड़ा निवासी ने पत्नी मोनिका देवी के साथ 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर अत्यधिक खुशी के साथ करोना का टीका लेने पाकर टाड स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे। खुशी वह उल्लास पूर्वक वह तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीकाकरण कराये।

कुछ देर के बाद उन्हें उल्टी की शिकायत पर तत्काल पीएचसी प्रभारी डॉक्टर जगदीश कुमार ने उनका ब्लड प्रेशर बढ़ता देख सिमडेगा के लिए रेफर कर दिया। सिमडेगा में डॉक्टर जगदीश डॉक्टर आनंद खा खा और डॉक्टर सिलवंत की टीम ने उनकी स्थिति को गंभीर होता देख शांति भवन मेडिकल सेंटर वीरू में सीटी स्कैन कराने के साथ ही रांची रेफर कर दिया। रांची रिम्स ले जाने के क्रम में कोलेबिरा व बसिया के बीच जेठू की मृत्यु हो गई। इसके पश्चात जेठू को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची ले जाया गया।

डॉक्टर जगदीश ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर 180 बाई 110 था संभवत ब्रेन हेमरेज से उनकी मृत्यु हुई। फिर भी स्पष्ट तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण बताया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via