20201113 200629

सूचना भवन सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आपूर्ति विभाग,समाज कल्याण विभाग,सामाजिक सुरक्षा,पंचायती राज,कल्याण, वन विभाग, विद्युत विभाग, आँगनबाड़ी, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अद्यतन कार्यों की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अद्यतन समीक्षा करते हुए डीसी श्री आनन्द ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को विभाग आपसी समन्वय के साथ ससमय पूरा करे।

समीक्षा बैठक में कल्याण तथा पंचायती राज पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर डीसी श्री आनन्द ने कारणपृच्छा सहित प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी भी जुड़े हुए थे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में पेयजल की स्थिति,विद्युतीकरण तथा सूखा राशन वितरण पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर बताया गया,कि फण्ड के अभाव में 16 विद्यालयों में पेयजल एवं स्वच्छता का कार्य लम्बित है। इस पर डीसी श्री आनन्द ने स्थानीय मुखिया, शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग के आपसी सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित करते हुए 15वें वित्त की राशि से स्कीम लेने के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। वहीं विद्यालय में विद्युतीकरण को लेकर बताया गया कि फाॅरेस्ट विभाग से क्लिीयरेंस नहीं मिलने के कारण 12 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य लम्बित है। इस पर उपायुक्त ने बिजली नहीं वाले विद्यालयों में सोलर कलेक्शन लगाने के लिए ज्रेडा को निदेशित किया। साथ ही डीसी श्री आनन्द ने विद्यालय में मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की सटीक जानकारीके के लिए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से सर्वे कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि विद्यालयों में जरूरी सुविधाओं की कमी को सही तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंनें विद्यालयों में सूखा राशन वितरण तथा प्रतिपूर्ति भत्ता की राशि वितरण का सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही किचन गार्डन तथा एमडीएम को बर्तन के लिए सर्वे कराने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालयों के खुलने के बाद सारे विद्यालय का एमडीएम वितरण का सत्यापन बच्चों से पूछ कर करने की निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आॅफलाईन एवं आॅनलाईन प्राप्त नये राशनकार्डों के आवेदनों के निस्तारण,त्रृटिसुधार,राशन कार्ड में आधार सीडिंग सहित राशन कार्ड सम्बन्धी कई विषयों पर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये । साथ ही यूआईडी के तहत डुप्लीकेट राशनकार्डों को हटाते हुए रिक्त हुए राशनकार्डाें को एक सप्ताह के अंदर योग्य लाभुकों में आवंटित करने का निर्देश दिया । उन्होंनें इस क्रम में राशन कार्ड से आधार जोड़ने सीडींग का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया । उन्होंनें प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं एमओ के कार्यों की समीक्षा कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया । साथ ही लाभूकों को मिलने वाले खाद्यानों की निरंतर आपूर्ति के लिए समन्यवय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि गरीब लोगों को खाद्यान की आपूर्ति नियमित होती रही । बैठक में सभी पंचायत भवनों का जियो टैंगिंग करने,जर्जर आँगनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार करने,भूमि प्रतिवेदन पूर्ण करने सहित लक्षित कार्यों का ससमय पूर्ण करने का निर्देश डीसी श्री आनन्द ने दिया । उन्होंनें जनहित सम्बन्धी कार्यों में गति लाने के लिए जिला एवं प्रखण्ड कार्यालय को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंनें विडीयो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को अपने-अपने प्रखण्डों के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने का निदेश दिया । उन्होंनें कहा,कि बीडीओ/सीओ प्रखण्ड अन्तर्गत अपने-अपने कार्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को समर्पित करें । इस अवसर पर हजारीबागजिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,निदेशक डीआरडीए,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी,सहित विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ एवं सीओ मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via