20210409 170103

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने ईवीएम कमीशनिग के कार्य का किया निरीक्षण.

देवघर : मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कुमैठा स्थित स्ट्रोंग रूम में चल रहें ईवीएम कमीशनिग के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने स्ट्राॅंग रूम में रखे गये ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं ईसीआईएल के अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम कमीशनिग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना सम्भव है। ऐसे में ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाऊस में कमीशनिग कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए तकनीकी पदाधिकारियों, मास्टर ट्रेनर, सहायकों तथा निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी पूरी ईमासनारी दे से कार्य करें। कमीशनिग का कार्य अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील है।

इस दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि ईभीएम के यूनिक आईडी का स्कैंनिंग कर इसका वेरीफाइ करने के उपरांत इन सभी मशीनोें को एक जगह रखने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि इन मशीनों के अतिरिक्त लगभग 20 से 30 फीसदी अतिरिक्त मशीन रखा जा रहा है, ताकि कोई मशीन मतदान के समय खराब हो जाय या उसमें कोई गड़बड़ी या जाय तो उसे तत्काल बदला जा सके।

मौके पर उपरोक्त के अलावे ईभीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via