Img 20201107 Wa0018

जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न..

Team Drishti

गुमला : उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक आज सम्पन हुई। बैठक में उपायुक्त ने मंडल कारा गुमला की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंडल कारा परिषर में जिला पुलिस बल द्वारा नियमित रूप से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। मंडल कारा के पूर्वी दिशा में पेरीमीटर वाॅल से सट कर आम सड़क है, वही दक्षिणी दिशा में पेरीमीटर वाॅल से 4-5 फीट की दूरी पर निजि मकान एव रिहायशी इलाका है। आम सड़क तथा रिहायशी इलाका में निवास करने वाले लोगों द्वारा यदा-कदा आपत्तिजनक सामान फेंकंे जाने की घटना होती रहती है उपायुक्त ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाॅच टाॅवर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया।

कारा पाल ने बताया कि कारा प्रशासन द्वारा इन स्थानों में सजग चुस्त एवं उर्जावान कक्षपालों को डियुटी में तैनात किया गया है। साथ ही पूर्वी एवं दक्षिणी दिशाओं में अवस्थित वाॅच टाॅवर में गृहरक्षको की प्रतिनियुिक्त की गई है। उपायुक्त ने दोनो वाॅच टाॅवरों में संतरी डियुटी हेतु रोस्टर वार जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। उन्होंने कारा अधीक्षक को पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर अग्रतर कारवाई का निर्देश दिया।

बैठक में कारा अधीक्षक ने बताया कि मंडल कारा के महिला वार्ड में संसीमित महिला बंदियों एवं उनके साथ रह-रहे बच्चों का नियमित चिकित्सीय जाॅच हेतु मंडल कारा में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है। उपायुक्त ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् महिला बंदिओं एव बच्चों के चिकित्सीय जाॅच हेतु साप्ताहीक जाॅच के लिए सिविल सर्जन को मंडल कारा में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।

बैठक में कारा अधीक्षक ने बताया कि कारा के अन्दर दो बंदी सेल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, निर्माण के दौरान काटे गये वृक्षों का निष्पादन अभी तक नहीं किया गया है। इस पर उपायुक्त द्वारा कारा अधीक्षक को वन प्रमंडल पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर कटे वृक्षों की निलामी की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया। कारा अधीक्षक ने बताया कि मंडल कारा में नगर परिषद् द्वारा साफ-सफाई तथा फोगीगं मशीन द्वारा नियमित रूप से छिड़काव कराया जा रहा है। कारा में पेयजल टंकी का निर्माण पूरा हो गया है तथा कारा के अन्दर एवं कारा परिषर में नियमित रूप से जलापुर्ति हो रहा है। उपायुक्त ने मंडल कारा में बंदिओं के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था कर इच्छुक बंदिओं को कपड़ा सिलाई, जुता-चप्पल निर्माण, पेन्टीग के प्रति उत्त्प्रेरित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अम्बष्ट, सिविल सर्जन डाॅ0 विजया भेगरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आन्नद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल, कारा अधीक्षक सुनील कुमार, कारापाल के.आर. पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हातीम ताई, विशेष शाखा निरीक्षक सांरगधर प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via