Sp 297473955 5T17Qf Thumbnail

वैक्सीनेशन को लेकर किसी के भ्रामक बातों में न करें विश्वास : सिविल सर्जन.

सिमडेगा : सिविल सर्जन डाॅक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मैं एक हार्ट पेसेन्ट हुं, मैने भी कोरोना का वैक्सीनेशन लिया है, साथ हीं जिले के उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारी, डाॅक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, फ्रन्टलाईन वर्कस ने कोरोना संक्रमण से स्वंय के बचाव के साथ-साथ अपने परिवार का भी टीकाकरण कराया है। उन्होने कोरोना मुक्त जिला बनाने की दिशा में कोरोना वैक्सीनेशन लिया है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं स्वंय की सुरक्षा के लिए सभी को कोरोना वैक्सीनेशन लेना आवश्यक है।

उन्होने आगे बताया कि बंगरू मुखिया योदिका किड़ो की तबीयत 18 फरवरी की सुबह से खराब लगने लगी। मेडिकल टीम को इसकी सूचना मिली, मेडिकल टीम ने उनके घर जाकर उनका जांच किया। मौसम के गर्म एवं ठण्ड होने के वजह से वायरल फिवर पाया गया। 19 फरवरी को एंबुलेंस के माध्यम से उन्हे अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है। इसकी पुष्टी मुखिया का इलाज कर रहे डाॅक्टर अनील कुमार ने भी की है। एक-दो दिनों में उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक होने के पश्चात् उन्हे डिसचार्ज किया जाएगा।

डाॅक्टर अनील ने भी कहा कि मैंने भी कोरोना का वैक्सीनेशन लिया है, मेरी स्वास्थ्य स्थिति अन्य दिनों के मुकाबले सामान्य है। वैक्सीनेशन सभी के लिए है जरूरी। सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के भ्रामंक बातों में न आये, देश के महान वैज्ञानिकों के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का निर्माण किया गया है, साथ हीं डब्लू एचओ के द्वारा भी कोरोना वैक्सीनेशन को मंजूरी दी गई है। कई प्रयोगों के बावजूद कोरोना वैक्सीन से लोगों की जान बचाई जा रही है। सिमडेगा जिले में अबतक 6402 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि आज कोरोना वेक्सिनेशन के कारण सिमडेगा जिला आज कोरोना मुक्त हो गया है। कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही पाए गए है।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via