Img 20201015 Wa0000 Compress37

मतदान केंद्र पर शौचालय, पीने की पानी, बिजली, वाहन/ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए : उपयुक्त

दुमका ब्यूरो सौरभ सिन्हा

दुमका : विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में गठित कोषांगो के साथ निर्वाचन कार्य प्रगति संबंधी समीक्षात्मक बैठक
आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार कोविड गाइड लाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य ससमय सम्पादित किया जाए। मतदान केन्द्रों का सैनिटाइजेशन, बायोमेडिकल वेस्टेज हेतु डस्टवीन की उपलब्धता, हैंड गलव्स, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क, आवश्यक दवा आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चत की जाए।

चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी नं,मोबाइल नं एवं नाम के साथ संधारित किया जाए।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता को जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि
मतदान केंद्र पर शौचालय, पीने की पानी, बिजली, वाहन/ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान से पूर्व एवं मतदान के उपरांत सभी पोलिंग पार्टी का कोविड-19 सैम्पल टेस्ट किया जाएगा। जिला हेल्पलाइन-सह-नियंत्रण कक्ष कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, पोस्टल वैलेट कोषांग, पीडब्लूडीएस कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, एफएसटी, एसएसटी, एकाउन्टिंग टीम, एमसीएमसी कोषांग, कम्यूनिकेषन प्लान कोषांग, एमसीसी कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, को उन्होंने निदेश देते हुए कहा कि अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का ससमय कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via